ADITI NEWS
धर्मसामाजिकहैल्थ

सुप्रभात सत्संग समिति गाडरवारा ने मनाया विश्व योग दिवस

सुप्रभात सत्संग समिति गाडरवारा ने मनाया विश्व योग दिवस

गाडरवारा।कृषि उपज मंडी ,बीज निगम कार्यालय के सामने कई वर्षों से संचालित सुप्रभात सत्संग समिति गाडरवारा के सदस्यों ने विश्व योग दिवस पर योग, प्राणायाम, का कार्यक्रम रखा ! योग प्राणायाम में भाग लेने वाले सदस्यों में राम शंकर तिवारी, संतोष कुमार शर्मा, दिनेश कुमार नामदेव, भगवान दास चौबे ,जीवन लाल माटोलिया, मदन लाल सोनी, प्रेम नारायण कौरव, सुखराम विश्वकर्मा, ओमकार सेन, गोठल यादव, महेश साहू ,कमलेश चौकसे आदि सदस्यों ने भाग लिया योग कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष एवं प्रशिक्षित योग शिक्षक राधेश्याम सराठे द्वारा किया गया ज्ञातव्य हो कि समिति द्वारा नौ ग्रह वाटिका ,एवं 27 नक्षत्र वाटिका बनाई गई है जिसकी पूजन अर्चन एवं परिक्रमा करने हेतु बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन इकट्ठे होते हैं!

Aditi News

Related posts