क्षेत्रीय पत्रकार संघ का हुआ गठन उदयपुरा से गोविंद सिंह रघुवंशी, और नगर देवरी से कमर राणा अध्यक्ष चुने गए देवरी रायसेन --- क्षेत्रीय पत्रकार संघ के गठन को लेकर सभी पत्रकारों की बैठक बिंझा ढाबा गार्डन में संपन्न हुई। इस बैठक में जिला रायसेन के उदयपुरा एवं देवरी के पत्रकार एकत्रित हुए। वरिष्ठ पत्रकार संजय बड़कुर, राजेश रजक, वीरेंद्र राज संजू बाबा ,नीलेश पटेल ,वकील पठान ,शैलेंद्र लीधौरिया, एडवोकेट मिथिलेश मेहरा, अरविंद धाकड़, जगदीश लोधी थाला, वीर सिंह ,ने अपने-अपने विचार रखें। और सर्वसम्मति से उदयपुरा ब्लॉक के अध्यक्ष गोविंद सिंह रघुवंशी एवं नगर परिषद देवरी से अध्यक्ष कमर राणा को अध्यक्ष चुना गया। आज तक के रिपोर्टर राजेश रजक ने नाम प्रस्तावित किया जिस पर एक तरफ से सभी ने सहमति जताई । उदयपुरा ब्लॉक के कार्यकारिणी इस तरह रही_______ ब्लॉक उपाध्यक्ष संजय बड़कुर, सचिव राजेश रजक, महामंत्री नीलेश पटेल, विशेष सलाहकार एडवोकेट मिथिलेश मेहरा, महासचिव मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष अरविंद धाकड़, संगठन मंत्री प्रदीप तिवारी, सह सचिव अशोक साहू और सुमित मेहरा, बाकी सभी सदस्य रहेंगे। नगर परिषद देवरी पत्रकार संघ में-_____ पत्रकार संघ के अध्यक्ष कमल राणा के साथ टीम में उपस्थित होंगे-- उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राज संजू बाबा, उपाध्यक्ष शैलेंद्र लिधौरिया थाला, महामंत्री वकील पठान, महासचिव यशपाल सिंह लोधी थाला, संगठन मंत्री डालचंद लोधी, प्रवक्ता हल्के वीर भैया, सचिव जगदीश लोधी, सदस्य अकरम खान, सदस्य प्रशांत जोशी, सदस्य ललित लोधी, सदस्य रिंकू मेहरा, रहे। सभी अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों का सभी ने फूल मलाऐ डालकर भव्य स्वागत किया। एवं मिठाइयां बांटी गई। क्षेत्र के सभी सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धिजीवी प्रतिनिधि एवं सभी पार्टियों वालों ने शुभकामनाएं दी है।