ADITI NEWS
देशधर्म

मुनि संघो का कुंडलपुर में भव्य मंगल प्रवेश निर्यापक मुनि श्री अभयसागर जी, निर्यापक मुनि श्री संभव सागर जी, मुनि श्री प्रभातसागर जी ससंघ की मंगल अगवानी हुई

मुनि संघो का कुंडलपुर में भव्य मंगल प्रवेश

निर्यापक मुनि श्री अभयसागर जी, निर्यापक मुनि श्री संभव सागर जी, मुनि श्री प्रभातसागर जी ससंघ की मंगल अगवानी हुई

कुंडलपुर दमोह ।सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर की पावन धरा पर परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य पूज्य निर्यापक मुनि श्रीअभयसागर जी महाराज ससंघ, पूज्य निर्यापक मुनि श्री संभवसागर जी महाराज ससंघ, पूज्य मुनि श्री प्रभात सागर जी ,मुनिश्री चंद्रसागर जी, मुनि श्री आनंदसागर जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर पूज्य मुनि श्री निर्णय सागर जी महाराज ससंघ, पूज्य मुनि श्री विराटसागर जी महाराज ससंघ ,पूज्य मुनि श्री विनम्रसागर जी महाराज ससंघ, पूज्य मुनि श्री विशदसागर जी महाराज ससंघ सभी मुनिराजो का मंगल मिलन हुआ। पूज्य आर्यिकारत्न श्री ऋजु मति माताजी ससंघ अगवानी में शामिल रहीं ।कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ संयोजक वीरेशसेठ, रमेश गोयल, ललित सराफ, अनिल मम्मा, रेशु सिंघई , यूसी जैन, पवन जैन, अखिलेश फट्टा , मोनू गांगरा, पुरुषोत्तम आदि कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी पदाधिकारी सदस्य, ब्रह्मचारी भैया जी ,दीदी जी, कुंडलपुर समाज, बड़ी संख्या में उपस्थित यात्रीगण, कुंडलपुर स्टाफ की उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts