अनिल जैन सिहोरा
कलश शोभा यात्रा का भव्य शुभारम्भ
संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन
सिहोरा । श्री नृसिंह महिला रामायण मण्डल खितौला बस्ती द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन कथा व्यास पूज्य गुरुदेव सुभाष चैतन्य जी महाराज के सानिध्य में श्री भूत नाथ मंदिर खितौला में विगत सोमवार से 17 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा हैं जिसमें कलश शोभा यात्रा विगत सोमवार को दोपहर 2 बजे से बरा मोहल्ला स्थित श्री शिव मंदिर में भगवान श्री शिव जी , माता पार्वती जी , गणेश जी एवं कार्तिकेय जी के पूजन – अर्चन करते हुए बैंड बाजों एवं आतिशबाजी के साथ कलश शोभा यात्रा का शुभारम्भ होकर हिरण नदी घाट में जीवनदायिनी मां नर्मदा जी का पूजन – अर्चन करते हुए कलश शोभा यात्रा वापस मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई । इस अवसर पर उपस्थित सभी भक्तगणों ने बम – बम भोले , भोलेनाथ की जय , जय श्री राम , श्री कृष्ण भगवान की जय , श्री नृसिंह भगवान की जय , नर्मदे हर एवं राधे-राधे का जाप करते हुए जय घोष लगाते हुए संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ कथा व्यास पूज्य गुरुदेव सुभाष चैतन्य जी महाराज द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्री नृसिंह महिला रामायण मण्डल एवं क्षेत्र के समस्त भक्तगणों ने शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया ।