28.4 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशधर्मसामाजिक

गाडरवारा नगर में निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

गाडरवारा नगर में निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

गाडरवारा l स्थानीय पलोटन गंज शक्ति धाम दरबार में धर्म की गंगा बह रही है । नगर की आस्था का प्रतीक शक्ति धाम दरबार में मां दुर्गा देवी प्राण प्रतिष्ठा एवं शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान संगीतमय श्रीदेवी पुराण का विशाल आयोजन शक्ति धाम परिवार द्वारा 1 मार्च से प्रारंभ होकर 7 मार्च तक किया जा रहा है प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 6 तक मंदिर परिसर कथा स्थल पर प्रवचन कथावाचक पंडित दीनबंधु शरण शर्मा श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद से होंगे । यज्ञ आचार्य पंडित भगवान दास जी शास्त्री इंदौर के सानिध्य में महायज्ञ अनुष्ठान किया जा रहा है ।

नगर में निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

शक्ति धाम परिसर से धर्ममय वातावरण के साथ हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई जो पानी की टंकी , महावीर भवन, शक्ति चौक, शुक्रवारा बाजार, पुराना बस स्टैंड, जवाहर गंज, बड़ा सराफा, झंडाचौक,चौकी, चावड़ी होते हुए वापस शक्तिधाम मंदिर परिसर पहुची वहा पर शोभा यात्रा का समापन किया गया । शोभा यात्रा में भक्ति भाव के साथ माता रानी की आराधना में लीन होकर हजारो की संख्या में मातृशक्ति सर पर कलश लेकर श्रद्धा भाव के साथ चल रही थी ।

जगह-जगह की गई पुष्प वर्षा 

नगर के प्रमुख मार्गो से वाहन पर सवार देवी मां की प्रतिमा एवं विभिन्न झांकियां के साथ निकली विंशाल कलश शोभा यात्रा का जगह-जगह धर्मप्रेमी जनों ने फूल माला चढ़ाकर, पुष्प वर्षा करते हुए श्रीफल भेंटकर अभूतपूर्व स्वागत किया इसके साथ ही कई स्थानों पर प्रसाद,शीतल पेयजल का वितरण किया गया । शुक्रवारा बाजार मार्ग पर मुस्लिम समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया ।

झांकिया रही आकर्षण का केंद्र बिंदु

जगत जननी मातारानी की शोभा यात्रा में सबसे आगे घोड़े पर सवार श्रद्धालु धर्म ध्वज लेकर चल रहे थे डी जे एवं बेंड बाजो पर युवा वर्ग उत्साह के साथ माँ जगदम्बे के जयकारे लगाते हुए नृत्य करते हुए दिखाई दिए, आदिवासी ढोल का अलग ही आकर्षण रहा, पंजाबी अखाड़े के युवाओं ने हेरत अंगेज करतब दिखाकर सभी का मनमोह लिया , शोभायात्रा वाले मार्ग पर रंगोली सजी हुई दिखाई दी, भस्म रमैया की शानदार प्रस्तुति काबिले तारीफ रही, ढोल पर घोड़े का नृत्य मनमोहक लगा, हनुमान जी की झांकी एवं भगवान भोलेनाथ की नृत्य करती हुई चलित झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु रही । धार्मिक भजनों पर नृत्य करते हुए कलाकारों की शानदार प्रस्तुति प्रशंसनीय रही ।

शोभायात्रा में धर्म प्रेमी जनता, जनप्रतिनिधि, गणमान्य जन, सभी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे । शक्तिधाम परिवार ने शोभा यात्रा में शामिल शहर की धर्मप्रेमी जनता के प्रति आभार जताते हुए सभी से 7 मार्च तक चलने वाले भव्य धार्मिक आयोजन में उपस्थित होने की अपील की है ।

Aditi News

Related posts