12.3 C
Bhopal
February 7, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

गोटेगांव में लगाया शिकायत निवारण शिविर, 25 शिकायतों में दोनों पक्षों को समक्ष में सुना जाकर 9 शिकायतों का मौके पर किया संतुष्टि पूर्वक निराकरण।

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका ने आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों निवारण ह़ेतु गोटेगांव में लगाया शिकायत निवारण शिविर, 25 शिकायतों में दोनों पक्षों को समक्ष में सुना जाकर 9 शिकायतों का मौके पर किया संतुष्टि पूर्वक निराकरण

जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा अभिनव पहल करते हुए आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों निवारण हेतु जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य आमजनों को कठनाईयों का सामना न करना पडे एवं उनकी समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा सके।

👉 *तेन्दूखेडा में आयोजित शिकायत निवारण शिविर में पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका ने 27 शिकायतों में दोनों पक्षों को सुना जाकर किया गया निराकरण :-* पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका ने 25 शिकायतों में दोनों पक्षों को समक्ष में सुना जाकर 9 शिकायतों का मौके पर किया संतुष्टि पूर्वक निराकरण :- दिनांक 25.10.2024 को गोटेगांव में आयोजित शिविर में थाना गोटेगांव, ठेमी, मुंगवानी क्षेत्र की कुल 25 शिकायतों में 55-60 आवेदक एवं अनावेदक उपस्थित हुए जिन्हे पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा स्वयं सुना जाकर 09 शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया एवं अन्य शिकायतें जमीनी विवाद एवं आपसी झगडे की होने से दोनों पक्षों को समझाईस देकर शिकायतों के निराकरण हेतु निर्देश दिए गए है। साथ ही पारिवारिक विवाद से संबंधित 05 शिकायतों को माननीय न्यायालय द्वारा तैयार कराए गए प्रोफार्मा के साथ संलग्न कर माननीय सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला नरसिंहपुर की ओर प्रेषित किया गया है।

👉*पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के अधिकारियों को सख्त निर्देश, शिकायतों का किया जावे समयावधि में संतुष्टि पूर्वक निराकरण :-* पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के अधिकारियों को सख्त निर्देश, शिकायतों का किया जावे समयावधि में संतुष्टि पूर्वक निराकरण :- गोटेगांव में आयोजित शिकायत निवारण शिविर में अनु. अधिकारी पुलिस, गोटेगांव, श्रीमति भावना मरावी, थाना प्रभारी गोटेगांव, निरीक्षक प्रदीप सराफ, थाना प्रभारी ठेमी, निरीक्षक रत्नाकर हिग्वें, थाना प्रभारी मुंगवानी, उप निरीक्षक अनिल तिवारी, पुलिस अधीक्षक, रीडर उनि रामेश्वर टेम्भर, शिकायत शाखा प्रभारी, सउनि सुरेन्द्र ठाकुर एवं साईबर सेल से आरक्षक नीरज डेहरिया उपस्थित रहे जिन्हे पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा सख्त निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों में दोनों पक्षों को सुना जाकर उनका निकाल समयावधि में किया जाना सुनिश्चित करें।

Aditi News

Related posts