टेकापार में हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम टेकापार की शासकीय माध्यमिक शाला में अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रधानपाठक श्रीमती सुनीता सोनी ने छात्र छात्राओ को हाथ धुलाई का महत्त्व बताते हुए कहा कि हाथों को सही तरीके से साबुन द्वारा धोने से ही मैल साफ होता है। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने भी बारी बारी से साबुन द्वारा धोये। इस अवसर पर विकास साहू, सत्यम मेहरा (अतिथि शिक्षक) सहित अंशिका कौरव गीता ,अनुश्री धानक, दिव्या धानक ,कमलेश धानक ,संदीप धानक ,ऋषिकांत ,अभिषेक अवधेश ,उमाशंकर ,ऋषिका सिमरन बी, राजकुमारी आदि उपस्थित रहे।