हरदा । जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता द्वारा ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् जिले में स्वीकृत किये गये 200 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की प्रगति संतोषजनक न होेने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा बैठक में उपस्थित सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया कि 15 दिवस की समय-सीमा में सभी सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण अनिवार्यतः पूर्ण किया जावे तथा प्रगति की समीक्षा टी.एल. बैठक में की जायेगी। परिसर निर्माण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं तकनीकी मानकों के अनुरूप कराये जाये। बैठक में उपस्थित ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन जनपद पंचायत समस्त को निर्देश दिये गए कि 2 दिवस में लक्ष्य के अनुरूप परिसर निर्माण की कार्ययोजना प्रस्तुत की जावे। जिन परिसरों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है, उन सभी के जियोटेग कल तक अनिवार्यतः कराये जाये। ज्ञात हो कि जिले को 200 सामुदायिक शौचालय निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें हरदा में 70, खिरकिया में 69 तथा टिमरनी में 61 कार्य स्वीकृत किये गये थे।
बैठक में मनरेगा योजना के अंतर्गत लेबर बजट को पूर्ण करने तथा विगत वर्ष के अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। आगामी समय में जनपद एवं ग्राम पंचायतवार योजना की समीक्षा कलेक्टर द्वारा की जायेगी। बैठक में विद्युत देयकों के भुगतान से संबंधित प्रगति की भी समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया कि नियमानुसार विद्युत देयकों के भुगतान 3 से 4 दिवस में किया जावे। उक्त कार्य में विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित किया जाये। समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया कि नरवाई जलाने की प्रथा को रोकने के लिये ग्रामीणों को जागरूक किया जावे। उक्त कार्य में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग का सहयोग लिया जावे।
बैठक में सर्वप्रथम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रामकुमार शर्मा द्वारा विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्रीमती प्रियंका मेहरा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री रजनीश शुक्ला, सहायक परियोजना अधिकारी श्री ओ.पी. मुकाती, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरदा सुश्री नीलम रायकवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी श्री अशोक कुमार उइके, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिरकिया श्री शिवजी सोलंकी, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जनपद पंचायत हरदा श्री अतुल आफले, ब्लॉक समन्वयक जनपद पंचायत खिरकिया श्री भैयालाल वारस्कर, ब्लॉक समन्वयक जनपद पंचायत टिमरनी श्री पवन धार्मिक उपस्थित रहे।