22.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
धर्म

हसनी हुसैनी सोयायटी ने निकाला परचम अलम का जुलूस 

हसनी हुसैनी सोयायटी ने निकाला परचम अलम का जुलूस 

गाडरवारा । मोहर्रम की चार तारीख की शाम को शक्ति चौक से अब्बास अलमदार की शान में खुशनुमा अंदाज में हुसैनी परचम अलम का जुलूस निकला । जो शहनाई की धुन पर शहीदी कलाम के साथ शक्ति चौक से शुरू होकर शिवालय चौक, गंज स्कूल, पुरानी गल्ला मंडी, नया बस स्टैंड बाबली दरगाह शरीफ पहुचा, वहा पर जुलूस का जोरदार स्वागत कर तबर्रुक तकसीम हुआ इसी तरह शास्त्री वार्ड में व श्याम टाकीज के पास भी शरबत सबील तबर्रुक वितरण किया गया । जुलूस

छोटा सराफा ,झंडा चौक से वापस अपने मुकाम शक्ति चौक पहुँचा । हसनी हुसैनी सोसायटी के युवा यहतराम के साथ अलम परचम लेकर या हुसैन या अली शहीदाने करबला की शान में नारे लगाते हुए उत्साह के साथ चल रहे थे । शक्ति चौक को दुल्हन की तरह सजाया गया । जुलूस के उपरांत परचम कुसाई की गई । इस मौके पर फातेहा दुआ के उपरांत हसनी हुसैनी सोसायटी के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने बताया कि सोयायटी का उद्देश्य खिदमते खल्क समाजसेवा से जुड़े हुए कार्य करना है । मोहर्रम पर ही इंसानियत का पैगाम देते हुए सोसायटी के 20 लोगो ने गाडरवारा चिकित्सालय में रक्तदान किया , सोयायटी की समाजसेवा निरंतर जारी रहेगी । नगर निरीक्षक विक्रम रजक के मार्ग दर्शन पुलिस महकमा ने यातायात व्यवस्था पर ध्यान देते हुए जुलूस को व्यवस्थित तरीके निकलवाने में सहयोग किया व नगर पालिका की साफ सफाई भी बेहतर रही । हसनी हुसैनी समिति के अध्यक्ष लकी अली ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं नगर वासियों के सहयोग के प्रति आभार जताया है । जुलूस में मुस्लिम समाज के जिम्मेदार सहित सेकड़ो नौजवान शामिल रहे ।

Aditi News

Related posts