22.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी द्वितीय परीक्षा प्रारंभ 

हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी द्वितीय परीक्षा प्रारंभ 

गाडरवारा। बीते मंगलवार से क्षेत्र के चयनित परीक्षा केन्द्रो पर माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी द्वितीय अवसर की परीक्षा प्रारंभ हो गई। विदित हो कि उक्त परीक्षा हेतु गाडरवारा के बीटीआई स्कूल, साईखेड़ा के साँदीपनी स्कूल एवं चीचली के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हिंदी विषय के परचे से शुरू हुई इस परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रखा गया है। परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को सुबह 8:30 बजे तक उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। मंगलवार को परीक्षा के शुरुआती दिन बीटीआई स्कूल के केंद्र पर 10 वी की परीक्षा मे 39 मे से 36 एवं 12 वी की परीक्षा मे 13 मे से 13, साँदीपनी विद्यालय साईंखेड़ा के केंद्र पर 10 वी की परीक्षा मे 12 मे से 12 एवं 12 वी की परीक्षा मे 7 मे से 7 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। इसी प्रकार क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली के केंद्र पर 10 वी परीक्षा मे 26 मे से 21 एवं 12 वी परीक्षा मे 11 मे से 10 छात्र छात्राएँ शामिल हुए। मंडल द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार 10 वी की परीक्षा 26 जून एवं 12 वी की परीक्षा 5 जुलाई को संपन्न होंगी। प्रायोगिक परीक्षा भी निर्धारित परीक्षा केंद्र पर 17 जून से 25 जून की समयावधि मे आयोजित होंगी। परीक्षा के आयोजन मे केंद्र अध्यक्षो सहित सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों का सहयोग मिल रहा है। मंगलवार को परीक्षा के पहले दिन साईंखेड़ा के प्राथमिक शिक्षक भानु राजपूत ने गलती से साईंखेड़ा केंद्र पर आ गई छात्रा को तत्काल उसके बीटीआई स्कूल गाडरवारा परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया। शिक्षक श्री राजपूत के इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।

Aditi News

Related posts