28.4 C
Bhopal
January 23, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

बरमान,सालीचौका में हुई गौ हत्या को लेकर हिंदू समाज ने सोपा ज्ञापन

साली चौका में हुई गौ हत्या को लेकर हिंदू समाज ने सोपा ज्ञापन

नरसिंहपुर। बरमान कलां के समस्त हिन्दू समाज ने सालीचौका में हुई गौ हत्या के आरोपीयों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार एवं निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर समस्त हिंदू समाज एवं ग्रामवासियों ने बरमान चौकी पहुंचकर बरमान चौकी प्रभारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने ज्ञापन में कहा कि विगत दिनांक को ग्राम सालीचौका में हुई गौ हत्या गाय को काटकर सिर और पैर एक बोरी में भरकर फेके जाने हम सभी हिंदू वर्ग के लोगों में जमकर आक्रोश व्यक्त है। थाना गाडरवारा के अंतर्गत साले चौका छोटी बाबई के पास गौमाता को मारकर फेंका गया है। गौ माता के पैर अलग सिर अलग है मुंह बोरी से बधा है । एवं नवरात्रि के त्योहार पर इस तरह की घटना ने समस्त हिंदू समाज को हृदय में आघात पहुंचा है।

हम प्रशासन से उक्त आरोपियों पर जल्द से जल्द निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार प्राभव से गिरफ्तार जाना चाहिए।

इस ज्ञापन के अवसर महंत रघुनाथ दास जी , हेमेंद्र शुक्ला, अविनाश भाऊ, बृजेश तिवारी, दिनेश दुबे, नीतू दीक्षित, रोहित शुक्ला, शैलू तिवारी, राजेंद्र पटेल ,नरेश पांडे ,चंद्र मोहन साहू, दीवान सिंह लोधी, शिवम चौबे, दुर्गेश तिवारी ,राजा विश्वकर्मा, सतीश पटेल, राम नारायण सोनी, विजय साहू ,पंकज तिवारी, सत्यम गोयल, आकाश तिवारी ,मनोज उपाध्याय, राम पदम धाकड़ एवं अन्य मौजूद रहे

Aditi News

Related posts