रिपोर्टर आशीष कुमार दुबे
उत्साह के साथ मनाई गई होली, बच्चे,बुजुर्ग व युवा ही नहीं महिलाओं ने भी टोली बनाकर उड़ाए रंग गुलाल
नरसिंहपुर। जिले भर में होली पर्व की धूम मची हुई है। शहर से गांव तक लोग होली पर्व पर रंगो में डूबे हुए हैं। सुबह से होली पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। दोपहर तक युवा टीम अपनी अपनी टोली बनाकर रंगो के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हुए नजर आए।जिले के कई धार्मिक स्थलों पर सामूहिक रूप से होली पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यह सिलसिला का दौर दोपहर तक चला। होली पर्व पर विशेष रूप से घरों में तरह तरह के पकवान बने। लोग एक दूसरे को बुलाकर रंगो के साथ मिठाई से मुंह मीठा कर गले लगाकर बधाई देते हुए नजर आए। खासकर लोग सुबह से काल के साथ ही सोसल साइट्स का यूज कर भी लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान नरसिंहपुर के मुशरान वार्ड में बच्चों एवं युवाओ और महिलाओं ने सबके घर पहुंचकर फगुवा गीत , भजन गानों के साथ नाच गाकर होली खेली। देर शाम तक होली के रंगो से लोग सराबोर होते रहे।इस दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस चौकस रही, जगह जगह चौक चौराहों में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रही।