24.5 C
Bhopal
December 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कंडो की होलिका बनाई  जनमानस से कंडो की होलिका बनाने की अपील 

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कंडो की होलिका बनाई 

जनमानस से कंडो की होलिका बनाने की अपील 

गाडरवारा । नगर में शास्त्री वार्ड पलोहा नाका पर पिछले वर्षों की भांति कंडो की होलिका बनाई गई है और होली का पावन पर्व आने को है होली समिति बालों एवं जनमानस से अपेक्षा आएगी होलिका में लकड़ी के स्थान पर गोबर के कंडे अथवा दयोदय गौशाला समिति द्वारा गोबर से निर्मित सामग्री का उपयोग कर उज्जवल भविष्य और भावी वन को सुरक्षित करने में समृद्धि साली बनाने में अपना योगदान करें यह जो होली का दिख रही है यह पलोहा नाका शास्त्री वार्ड गाडरवारा मैं पिछले वर्ष स्थापित की गई थी और पिछले पाँच छैः वर्षों इस योजना के पीछे शास्त्री वार्ड के प्रबुद्ध जन के साथ-साथ धार्मिक सामाजिक व राजनीतिक एवं मानव सेवा के संकल्पों में जुटे श्री सुनील ठाकुर शैलेंद्र तिवारी आदि का सक्रिय और अग्रणी योगदान था आप सभी से प्रेरणा के रूप में यह निवेदन प्रस्तुत कर रहा हूं और इस दिशा में आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में ब ग्रामों में मोहल्ले में गोबर से बनी ईंधन सामग्री का प्रयोग होली में प्रयोग करे ।

Aditi News

Related posts