18 C
Bhopal
January 17, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,मंत्री की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ सम्मान समारोह

मंत्री उदय प्रताप सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ सम्मान समारोह

गाडरवारा-अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त मोर्चा एवं म.प्र अजाक्स जिला नरसिंहपुर के तत्वाधान में गाडरवारा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम बाबा साहेब के चित्र पर माल्यापर्ण दीप प्रज्वल्लन के बाद आयोजकों ने अथितियों का स्वागत अभिनंदन किया।

कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मेधावी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह,सम्मान पत्र,डॉ.भीमराव अंबेडकर जी का छायाचित्र प्रदान कर 200 से अधिक छात्र-छात्राओं का सम्मान करते हुये बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उदय प्रताप सिंह परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि – के रूप में प्रतिष्ठित उद्योगपति समाजसेवी विनीत माहेश्वरी (नर्मदा शुगर मिल) ने शिक्षा,के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को व्यापार एवं व्यवसाय के क्षेत्र आने की सलाह दी। तत्पश्चात समाजसेवी हरीश कोरी ने भी सामाजिक एकता को बल देते हुए संगठित रहने की बात कहीं एवं अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त मोर्चा एवं मध्य प्रदेश अजाक्स जिला नरसिंहपुर की वर्षों से बहुप्रतीक्षित बाबा साहब अम्बेडकर मूर्ति की तालाब परिसर में स्थापना संबंधी मांग माननीय मंत्री महोदय के समक्ष रखते हुए अपनी बात कही,उसके बाद कार्यक्रम में शिवाकांत मिश्रा अध्यक्ष नगरपालिका परिषद गाडरवारा, द्वारा बाबा साहब की मूर्ति तालाब परिसर में स्थापित करने हेतु सहयोग करने की बात कही ।तत्पश्चात कार्यक्रम के विशेष आकर्षण मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा अपने प्रभावी उदबोधन में शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे सी एम राईज विद्यालय एवं छात्र-छात्राओं के हित में चलाई जा रही विभिन्न शासकीय योजनाओं पर बात रखी और आयोजन के सुव्यवस्थित सार्थक एवं अनुकरणीय होने के लिए आयोजन समिति को बधाई दी एवं मोर्चा की बहुप्रतीक्षित माँग को स्वीकार करते हुए स्थानीय तालाब परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर विशालकाय प्रतिमा स्थापित करने ,उसमें लाइटिंग एबं तालाब के सौंदरयीकरण कर एक पर्यटन व दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित करने की माननीय मंत्री जी द्वारा घोषणा की गई। एवं मंच से ही नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा को उक्त कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने की जिम्मेदारी प्रदान की गई। माननीय मंत्री जी की घोषणा पर समस्त अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा व उपस्थित सामाजिक जनों ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट से सम्मान प्रदर्शित किया ।

कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे जिनमें शैलेन्द्र जैन अध्यक्ष जन भागीदारी समिति पीजी कॉलेज गाडरवारा,राधा कमलेश अहिरवार अध्यक्ष जनपद पंचायत चीचली, सोबरन सिंह (शोभा) ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत चावरपाठा, कार्यक्रम में उमेद अहिरवार ,बी.एस परिहार ,पी एन अहिरवार संभाग अध्यक्ष अहिरवार समाज संघ,डॉ राकेश बोहरे,मंच संचालन व कार्यक्रम में विशेष सहयोग बंशीलाल अहिरवार जिलाध्यक्ष म प्र अजाक्स नरसिंहपुर,एवं मानकलाल अहिरवार जिला प्रवक्ता अजाक्स द्वारा,कार्यक्रम में चंचल कोरी पार्षद सभापति राजस्व नगरपलिका परिषद् गाडरवारा, श्यामसिंह चौहान एमडी शिवम बायोटेक, बाबूलाल जाटव समाजसेवी, मलखान मेहरा,जे.एस धुर्वे , उपाध्यक्ष अजाक्स, लालजी प्रसाद कपाड़िया, दीपक चौधरी(तकनिकी सहयोग) , राजू ठाकुर,देवेन्द्र पगारे, प्रीतम अहिरवार कार्य जिलाध्यक्ष, महेंद्र कोरी, संतोष अहिरवार, कैलाश परसराम अहिरवार मातृ शक्तियों के रूप में दशोदा अहिरवार,ज्योति पगारे, विनीता अहिरवार,भागवती अहिरवार,द्रोपती,ममता,उषा अहिरवार ,चंद्रकांति मेहरा रेखा राय अधीक्षक आदि उपस्थित और सहयोगी हुये।

आयोजन में समाज में कार्यो के आधार पर पत्रकारों,समाजसेवियों,व्यवसायीयो,व्यापारियों,जागरूक जनों,कलाकारों,सहयोगियों,के साथ विभिन्न विधाओं कार्यो से समाज का नाम रोशन करने वालो का भी सम्मान मंच से किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनसमुदाय मौजूद रहा।

Aditi News

Related posts