परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय उदय प्रताप सिंह ने किया शासकीय कन्या शाला गाडरवारा का दौरा
मंत्री जी ने विद्यालय को स्वीकृत भवन के निर्माण स्थल का मुआयना किया
शासकीय कन्या स्कूल में भवन निर्माण के लिए पर्याप्त जगह न होने के कारण पास में स्थिति टाउन स्कूल के प्रांगण में नया भवन बनाने के निर्देश इंजीनियर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए।
प्राचार्य सुशील शर्मा ने मंत्री जी को विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया लगभग एक हजार छात्राओं की दर्ज संख्या वाले स्कूल में छात्राओं के बैठने के लिए पर्याप्त कमरे नहीं हैं।
प्राचार्य ने मंत्री जी से टीन शेड की भी मांग की जिसे मंत्री जी ने पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा,राव संदीप सिंह,नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख, विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रतुल इन्दुरख्या, बी आर सी संदीप स्थापक,महेश अधरुज एवं अन्य अधिकारी उपस्थिति रहे।