30.5 C
Bhopal
October 14, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

गुजरात राजस्थान ,महाराष्ट्र में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार में सम्मानित हुए

गुजरात राजस्थान ,महाराष्ट्र में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार में सम्मानित हुए। मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि ,वरिष्ठ पत्रकार भागीरथ समाजसेवी राजकुमार कौरव भौरझिर मध्यप्रदेश गौ वंश कल्याण आश्रम चौगान किला दीदी स्नेहलता ,योगेश तिवारी l

साथ ही गुजरात तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होकर केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डॉक्टर एस.पी. सिंह बधेल , आर एस एस के आखिल भारतीय गौ सेवा संयोजक अजीत प्रसाद महापत्रा , गौ सेवा संयोजक नवल किशोर जी, समस्त महाजन ट्रस्टी संस्थापक ,भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य ,सेमिनार के आयोजक गिरीश भाई शाह को मां नर्मदा जी का छाया चित्र व नरसिंहपुर जिले का जैविक गुड़ भेट किया वरिष्ठ पत्रकार एवं मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि भागीरथ तिवारी करेली और नर्मदा स्वच्छता अभियान समिति के संयोजक पत्रकार राजकुमार कौरव भौरझिर,मध्यप्रदेश गौ वंश कल्याण चौहान किला आश्रम की प्रमुख दीदी स्नेहलता जी l
विदित होवे कि गुजरात के धर्मज, अहमदाबाद, भाभर एवं राजस्थान के सिरोही पावापुरी में राष्ट्रीय जीवदया पर्यावरण यात्रा व अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसमे प्रदेशों से आए लगभग 300 व्यक्तियों ने भाग लिया l
जिसमें नरसिंहपुर जिले से भागीरथ तिवारी पशु प्रेमी करेली, मां नर्मदा स्वच्छता अभियान समिति के सदस्य वरिष्ठ जंप के महासचिव राज कुमार कौरव भौरझिर, योगेश तिवारी भी इसमें भाग लेने पहुंचे।

नरसिंहपुर- भागीरथ तिवारी समस्त महाजन द्वारा 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय जीव दया पर्यावरण यात्रा व अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया। गुजरात के धर्मज, अहमदाबाद, भाभर एवं राजस्थान के सिरोही पावापुरी में यह तीन दिवसीय आयोजन सेमिनार पर्यावरण संरक्षण और जीवों के प्रति दया भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया ।
इस सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ, पर्यावरणविद्, जीवदया प्रेमी, गोशाला संचालक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए ।पूर्व राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी तथा रीवा विश्व विद्यालयके कुलपति डां राजकुमार जी आचार्य ,पूर्व बोर्ड के सह सदस्य डा सुनील जी शर्मा बोर्ड के अध्यक्ष सचिव व सभी पदाधिकारी सहित सदस्यों के मार्ग दर्शन में बोर्ड के सदस्य हम सबके मार्गदर्शक समस्त महाजन प्रमुख पशु प्रेमी डाक्टरश्रीगिरीश भाई शाह राजस्थान संपर्क प्रमुख रविन्द्र कुमार जेन की विशिष्ट उपस्थिति में पशुओं की संरक्षण सुरक्षा को ध्यान में रखकर 23 व 24 तथा 25 अगस्त को राष्ट्रीय जीव दया पर्यावरण यात्रा व अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन के लिए साधुवाद. ज्ञापित किया व शुभकामनाएं दी नरसिंहपुर से भाग लेने के लिए नरसिंहपुर जिले से वरिष्ठ पत्रकार व भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण पशु प्रतिनिधि भागीरथ तिवारी सामाजिक कार्यकता नर्मदा स्वच्छता अभियान को सतत गति देने वाले राजकुमार कौरव भौरझिर तथा योगेश तिवारी गुजरात राजस्थान पहुचकर अपनी सहभागिता प्रदान की l
इसमें पर्यावरण प्रदूषण के कारण और निवारण ,जीव विविधता, जीवों के संरक्षण और उनके आवासों की सुरक्षा,जलवायु परिवर्तन एवम इसके प्रभाव और इससे निपटने के उपाय, गौ संवर्धन, गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने ,स्वदेशी अहिंसक कृषि पद्धति, जल संचयन, गोचर संवर्धन से गोपालन , पंचगव्य गौउत्पाद निर्माण, देसी पेड़ों व भारतीय प्राचीन जीवन शैली से स्वस्थ पर्यावरण जैसे विभिन्न के विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
यह सेमिनार पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और उन्हें सक्रिय रूप से इसमें योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।
समस्त महाजन संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश भाई शाह राजस्थान संपर्क प्रमुख रविंद्र कुमार जैन , ओ पी चौधरी ,भारत जी से संपर्क करके इस सेमिनार के लिए पंजीकरण करवाया । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के गौ सेवा गतिविधि राष्ट्रीय प्रमुख एवं राष्ट्रीय पर्यावरण प्रमुख भी इसमें मार्गदर्शन देने के लिए उपस्थित रहें। गौ शालाओं का भ्रमण कर भगवान श्री कृष्ण की नगरी पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण के भी दर्शन किए l

भारत सरकार के भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के पशु कल्याण प्रतिनिधि के साथ साथ *भागीरथ तिवारी पशु प्रेमी, मां नर्मदा स्वच्छता अभियान समिति के संयोजक वरिष्ठ जंप के महासचिव राज कुमार कौरव भौरझिर, योगेश तिवारी भी भाग लिया ।* श्री तिवारी ने बताया कि पर्यावरण एवं गौसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले देशभर के विभिन्न संत महात्माओं का भी इसमें सानिध्य मिला। *146 एकड़ भूमि पर घास उगाकर गांव के पशुधन का भरण-पोषण*146 एकड़ भूमि पर घास उगाकर गांव के पशुधन का भरण-पोषण कैसे किया जाए, 6000 पशुओं को ग्राम पंचायत से मूल मूल्य पर घास मिलेगी, हर साल रु. 50 लाख की आय आदि तथा 17000 इमली, आँवला तथा आम के पौधा, भारत सरकार के पशुपालन मंत्रालय के मानद सलाहकार समिति सदस्य मित्तल खेताणी,, देवेन्द्र जैन डॉ. आर. बी. चौधरी से भी मुलाकात कर चर्चा की l और अच्छा कार्य करने की बात कही l

Aditi News

Related posts