24.5 C
Bhopal
December 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

पीएससी परीक्षा में चयनित बेटियों का किया सम्मान 

पीएससी परीक्षा में चयनित बेटियों का किया सम्मान 

गाडरवारा। गत दिवस पीएससी परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर लेखा सेवा के पदों पर चयनित हुई बेटियों श्रद्धा कौरव, साक्षी कौरव एवं सिद्धि कौरव को उनके घर जाकर माँ विजयासन इंस्टीट्यूट के संचालक व समाजसेवी मुकेश बसेड़िया एवं शिक्षक संदर्भ समूह ने मैडल पहनाकर , ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री बसेडिया ने बेटियों को पीएससी में चयनित होने पर उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि बेटियों के प्रशासनिक पदों पर चयन होने से जिले का गौरव बढ़ा है एवं आज हमारे द्वारा उनको सम्मानित करने का उद्देश्य ये है कि समाज की अन्य बेटियां भी इसी तरह मेहनत कर आगे बढ़ें । इस अवसर पर सेवानिवृत प्राध्यापक डॉ आर के कौरव, बेटियों के परिजन भगवान दास कौरव, संतराम कौरव सहित शिक्षक संदर्भ समूह के जिला समन्वयक सिराज अहमद सिद्दिकी, बीएसी पवन राजौरिया, मधुसूदन पटैल, राजेन्द्र गुप्ता भी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts