होशंगाबाद। जिला प्रशासन द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अवैध मदिरा के परिवहन, संग्रह, निर्माण,विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी तथा एसडीओपी पिपरिया शिवेंदु जोशी के मार्गदर्शन में बुधवार 10 फरवरी को पिपरिया के कुचबंदिया मोहल्ला, अंबेडकर वार्ड में पुलिस और आबकारी की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। 3 घंटे चली इस कार्रवाई में 14 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत कायम किए गए, 11 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया जबकि 03 प्रकरणों में विवेचना प्रारम्भ की गई।
कार्यवाही में कुल 2600 किलोग्राम महुआ लाहन और 145 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई जो 110 कुप्पे,15 मटके और 05 ड्रम में रखी गई थी, मदिरा बनती हुई 04 भट्ठियां भी मौके से बरामद हुई। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 55 हजार रुपए है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार, यू एस राजपूत, रिपुदमन् सिंह, एम एल तिवारी और राजकुमार शाक्य, आबकारी मुख्य आरक्षक सुंदर सिंह, कैलाश अखंडे, महेंद्र कुमार,आकाश रघुवंशी, सतीश पटेल, हेमंत चौधरी आरक्षक, महिला आरक्षक आकांक्षा शर्मा, निधि तिनगुरिया, सैनिक दयालाल प्रजापति, संतोष, परमेश्वर पटेल उपस्थित थे।