रिपोर्टर भगीरथ तिवारी
स्व पंडित शालिगराम पालीवाल जी की 12वी पुण्यतिथि पर दी गई विनम्र श्रद्धांजलि
करेली।आदर्श शिक्षण समिति द्वारा संचालित महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय करेली में स्व पंडित शालिगराम पालीवाल जी की 12वी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई जिसमें पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी एवं तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल आदर्श शिक्षण समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों नगर के विशिष्टजनों एवं आदर्श शिक्षण समिति द्वारा संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ द्वारा पालीवाल जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई इसके बाद महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रासेयो एवं रेड रिबिन क्लब छात्र एवं छात्रा इकाई के सँयुक्त तत्वाधान में छात्र छात्राओं के रक्त समूह एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन निशुल्क किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र करेली से केम्प प्रभारी डॉ दीपक पटेल डॉ अदिति धुर्वे, डॉ ओमप्रकाश बड़ोदिया, डॉ इंद्रजीत कौरव,डॉ विंसी मंडरई, मेडिकल टेक्नीशियन एवं मेडिकल स्टाफ निदान पैथोलॉजी से लेब संचालक अनिल मेहरा एवं उनके सहायक के सयुंक्त दलों के द्वारा छात्र छात्राओं का निशुल्क स्वास्थ परीक्षण किया गया जिसमें लगभग 400 छात्र छात्राओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया इस अवसर पर आदर्श शिक्षण समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल,सचिव संजीव खजांची ,सह कोषाध्यक्ष अनिल पालीवाल,समिति सदस्य प्रकाश चन्द्र पेठिया,पीसी जैन,हेमंत तिहैया,मनीष राय,अमित छेड़ा, रविंदर पाल सिंह लाम्बा,किरीट साँवला, मित्र मिलन संस्था से आदर्श कोहली नगर के वरिष्ठ जन उदय ठाकुर,आशीष अग्रवाल,मनोज लूनावत, गौतम जैन,जितेंद्र स्वामी, हरनाम सिंह,,दीपक शर्मा उपस्थित रहे स्वास्थ शिविर को सफल बनाने में महाविद्यालय रासेयो छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारीडॉ संजीव चौबे एवं छात्रा इकाई से डॉ रानू ठाकुर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ रानू ठाकुर एवं आभार महाविद्यालय प्राचार्य डॉ यू एस परमार ने किया।