27.7 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

गाडरवारा,प्राचार्य संघ की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

प्राचार्य संघ की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

गाडरवारा। नरसिंहपुर जिले में उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ से हाई स्कूल प्राचार्य बने साथियों की बैठक विगत रविवार को सुरभि होटल पैलेस में आयोजित की गई उक्त बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदयप्रताप सिंह को धन्यवाद ज्ञापित कर जिले में,10और20 वर्षीय समयमान वेतनमान पर विस्तृत चर्चा की गई एवं जिन साथियों के प्रस्ताव में किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है उन्हें शीघ्र संभागीय कार्यालय भिजवाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से निवेदन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। हाई स्कूल प्राचार्य से हायर सेकेंडरी प्राचार्य पद पर पदोन्नति हेतु नवीन केडर को शामिल करने हेतु लोक शिक्षण संचालनालय को ज्ञापन देने पर भी सहमति बनी ।आईएफएमएस पोर्टल पर नियुक्ति दिनांक में सुधार हेतु आयुक्त कोष लेखा के पत्र अनुसार संकुल प्राचार्य डीडीओ को आवेदन दिया जाए जिसमें डॉक्यूमेंट सहित प्रकरण विकास खंड शिक्षा अधिकारी को भिजवाने हेतु सभी सदस्यों ने आग्रह किया। विभाग ने पोर्टल पर प्राचार्य पद चेंज करके उच्च माध्यमिक शिक्षक कर दिया है जबकि हाई स्कूल प्राचार्य न्यू केडर होना चाहिए इस संबंध में ज्ञापन तैयार कर आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल भेजने पर भी सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से शैलेन्द्र बक्शी,संजय सोनी,सुशील शर्मा,सतीश नाईक,चंद्रकांत विश्वकर्मा,अनुराग दुबे,गोविन्द बड़कुल,विनय शंकर शर्मा, मिलन जारोलिया,कमल सिंह सतारे,वीरेन्द्र सिंह राजपूत,शमीम कुरैशी,संजय शर्मा,मनीष जैन इकबाल कुरैशी,राजेश राजपूत,राजेश गुप्ता औरश्रीमती कल्पना पटेल आदि प्राचार्य उपस्थित थे।

Aditi News

Related posts