खुलरी में साहू समाज ने धूमधाम से मनाई मां कर्मा देवी जयंती,खुलरी में गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली,
मां कर्मा देवी के आदर्शों पर मनाया जाने वाला जयंती पर्व खुलरी, सिहोरा के साहू समाज ने धूमधाम से मनाई मां कर्मा देवी जयंती खुलरी में गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस मौके पर समाजसेवी सन्तोष पेठिया ने मां कर्मा देवी के आदर्शों पर जोर दिया वहीं रिंकू पेठिया, प्रभु साहू बब्बल, डॉ मोहित साहू संजय साहू ने आराध्य देवी के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला कार्यक्रम की शुरुआत श्री देव रामजनकी मन्दिर से प्रारंभ होते हुए डी जे की भव्य कलश शोभायात्रा महिलाओं द्वारा रैली निकालते हुए ग्राम के मंगले बाजार होते हुए माता मोहल्ला से आगे रवाना हुई इस अवसर पर अरविंद पेठिया, सुदर्शन पेठिया, आचार्य कृष्णार्विंद दुबे, गिरजाशंकर साहू, कृष्कुमार साहू, राकेश साहू, सुनील, कमलेश हेमंत साहू, अनेक बड़ी संख्या में महिलाएं और स्वजातीय साहू परिवार उपस्थित रहें।