रिपोर्टर संदीप राजपूत
गौ हत्या के विरोध में सकल आक्रोषित समाज ने रैली निकाल कर खून से लिखा सौंपा ज्ञापन
गौ सेवको ने चेतावनी दी कि अगर 7 दिवस के अंदर करवाई जिला प्रशासन नही कर पाया तो हम अनशन पर बैठकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।
दो दिन पूर्व सालेचौका के बाबई खुर्द रोड पर गाय का सिर और चारों पैर कटे मिलने से क्षेत्र में फैली थी सनसनी सनसनी।
नरसिंहपुर/ जिले की जनता वा सर्व समाज में आक्रोश गहरा होता दिखाई दे रहा है,, मामला गऊ हत्या से जुड़ा होने के कारण गहराता जा रहा है गऊ हत्या के हत्यारों को पकड़ने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग जिला प्रशासन से की जा रही है। आज सकल समाज ने सुभाष पार्क से कार्यालय कलेक्ट्रेड तक निकाली पैदल रेली निकालकर आमजन गऊ के हत्यारों को गोली मारो सालो को नारे लगते दिखाई दिए।।
कार्यालय कलेक्ट्रड पहुंचकर सकल समाज ने मुख्यमंत्री के नाम खून से लिखा पत्र सौपा, पत्र में हत्यारों पर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई है।।पैदल मार्च निकालते हुए नगर की जनता ने नारे लगाये गौ माता के हथियारों को गोली मारो गोली मारो।। खून से लिखे पत्र के बाद जिला प्रशासन को गौ सेवको ने चेतावनी दी कि अगर 7 दिवस के अंदर करवाई जिला प्रशासन नही कर पाया तो हम अनशन पर बैठकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।।