आज शाम 3.30बजे अधिवक्ता संघ सिहोरा के सभागार मे नवागत न्यायाधीश श्री अजय उईके जी का स्वागत एवं सिहोरा न्यायालय से जाबरा के लिए स्थानान्तरित न्यायाधीश सुश्री रेश्मा खातून जी का विदाई समारोह आयोजित किया जिसमे नवागत न्यायाधीश श्री अजय उईके साहब का स्वागत अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविदीप सिंह बैस जी एवं उपस्थित पदाधिकारीगण द्वारा किया गया एवं न्यायाधीश रेश्मा खातून जी का विदाई स्वागत पुष्पगुच्छ से अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविदीप सिंह बैस, उपाध्यक्ष मुकेश मिश्रा,सचिव आनन्दमणि त्रिपाठी,सहसचिव आशीष बयौहार ,ग्रंथालय आलोक बयौहार, कोषाध्यक्ष सुनील पटेल, कार्यकारिणी सदस्य आनन्द पटेल, अभय नारायण मिश्रा,उत्तम सोनी,साकेत पिण्डहा, रविशंकर पटेल एवं अधिवक्ता संघ के सबसे वरिष्ठ सदस्य श्री राममिलन जी पटेल ,रविगुपता,रामगोपाल पटेल, रमेश पटेल एवं अन्य अधिवक्तागणो द्वारा किया गया साथ कार्यक्रम अधिवक्ता संघ के अधिकांश अधिवक्तागण उपस्थित थे।