28.4 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,षणयंत्र रचकर गोली मारने की झूठी रिपोर्ट लिखवाने वाले मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल, 2 मोबाईल, 1 मोटर सायकिल जप्त किया

हत्या के प्रयास के प्रकरण में समझौता न करने पर साथियों के साथ षणयंत्र रचकर गोली मारने की लिखवाई थी झूठी रिपोर्ट,2 गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त पिस्टल, 2 मोबाईल, 1 मोटर सायकिल जप्त

*नाम पता गिरफ्तार आरोपीः-*

1. विशाल पाण्डेय उर्फ दरोगा पिता स्व संजय उर्फ नामी पाण्डेय उम्र 25 वर्ष निवासी एफ 28 वैलकम कालोनी पटेल नगर महाराजपुर थाना अधारताल

2. अशोक वंशकार पिता लल्ला बंशकार उम्र 30 साल निवासी सिद्ध बाबा साहू मोहल्ला गणेश चौक थाना घमापुर

 

*घटना विवरणः-* थाना माढ़ोताल में दिनंाक 29-11-24 की शाम गोली लगने से घायल को मेडिकल कालेज लाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को अशोक वंशकार उम्र 30 वर्ष निवासी सिद्धबाबा साहू मोहल्ला ने बताया था कि रेत गिट्टी सप्लाई का काम करता है दिंनाक 28-11-24 को नीरज तिवारी से एक डम्फर गिट्टी बरझैया पनागर की साईड में गिराने की बात सात हजार रूपये मे हुयी थी । दिनंाक 29-11-24 को नीरज तिवारी एक डम्फर ग्टिटी बरझैया पनागर की साईड में पहॅुचाया था उसे मोबाइल से बताया और पैसे देने को कहते हुये बोला तब गिट्टी गिरेगी, उसने कहा कि गिट्टी गिरा देा मैं पैसे दे दूंगा तभी फोन पर नीरज तिवारी गाली गलौज करने लगा और गिट्टी का डम्फर वापस करवा दिया वह पैसे लेेने घर गया तो नीरज तिवारी उसे मोबाइल पर बोला कि आस्था ढाबा कटंगी वायपास पहुॅच, वह आस्था ढाबा के सामने पहुॅचा वहां पर नीरज तिवारी, मोहित राजपूत के साथ मोटर सायकल में आया, दोनो उसे गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो नीरज तिवारी ने कमर से पिस्टल निकालकर उसे जान से मारने की नियत से उसके उपर गोली चला दिया वह अपने आपकेा बचाते हुयेे झुक गया तो गोली वायें हाथ में लगी, वह वहीं पर गिर गया था रिपोर्ट पर धारा 296, 109;1द्ध 3;5द्ध बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल श्री बी एस गोठरिया के मार्गनिर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल की टीम गठित कर लगायी गयी।

 

थाना प्रभारी माढोताल श्री नीलेश दोहरे एवं क्राईम ब्रान्च की टीम द्वारा नीरज तिवारी, मोहित राजपूत से सघन पूछताछ की गई । भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि मोहित राजपूत एवं नीरज तिवारी दिनांक घटना के समय मे घटना स्थल पर मौजूद नही थे। प्रकरण संदेहास्पद प्रतीत होने पर गंभीरता से लेते हुए प्रकरण से संबंधित सभी व्यक्तियों पर निगाह रखी गयी, जिस पर पाया गया कि मोहित राजपूत द्वारा राजा पाण्डेय के भतीजे विवेक उर्फ चूहा पाण्डेय के विरूद्ध हत्या के प्रयास की रिपोर्ट थाना अधारताल मे लेख करायी गई थी रिपोर्ट पर विवेक उर्फ चूहा पाण्डेय जेल मे निरूद्ध है । उक्त मामले पर विवेक के चाचा राजा पाण्डेय एवं भाई विशाल उर्फ दरौगा पाण्डेय द्वारा मोहित राजपूत को समझौता करने हेतु बोला गया जिसके नही मानने पर, विवेक उर्फ चूहा पाण्डेय के भाई दरोगा उर्फ विशाल पाण्डेय एवं उसके चाचा राजा पाण्डेय व परिचित के राजा वंशकार व अमन द्वारा षड़यंत्र रचकर मोहित राजपूत एवं नीरज तिवारी के विरूध हत्या के प्रयास की झूठी रिपोर्ट थाना माढोताल मे लेख करायी गई ।

 

विवेचना दौरान संदेही दरोगा उर्फ विशाल पाण्डेय जो कि थाना पनागर से अवैध वसूली के प्रकरण में फरार था तथा थाना पनागर मे अवैध हथियार के साथ पकड़े जाने पर, पूछताछ करने पर पूर्व में मोहित राजपूत द्वारा की गई रिपोर्ट पर भाई विवेक उर्फ चूहा के जेल मे होने की बात की पुष्टी की गई व समझौता न करने पर अपने चाचा राजा पाण्डेय परिचित के राजा वंशकार, अशोक वंशकार एवं अमन ठाकुर के साथ मिलकर षड़यंत्र रचकर मोहित राजपूत एवं नीरज तिवारी को हत्या के प्रयास मे अशोक वंशकार द्वारा झूठी रिपोर्ट थाना माढोताल मे कराया जाना पाया गया ।

अशोक वंशकार से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल क्र एमपी 20 एमजी 9937 एवं मोबाईल तथा आरोपी दरोगा उर्फ विशाल वंशकार से घटना मे प्रयुक्त पिस्टल एवं मोबाइल जप्त करते हुये दोनो को विधिवत गिरफ्तार कर शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे, थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में थाना माढोताल के उप निरीक्षक गणपत मर्सकोले, सहायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला प्रधान आरक्षक शिवेन्द्र, अजय, आरक्षक विवेक, अरूण, शशि प्रकाश, सचिन, दिलीप , क्राईम ब्रान्च के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक सतोष पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक मोहन थापा, हितेन्द्र रावत, अखिलेश पाण्डेय, रूस्तम, आरक्षक प्रमोद सोनी, रंजीत एवं सायबर सेल के सहायक उप निरीक्षक कपूर सिंह, प्रधान आरक्षक अमित पटेल, की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts