पूर्व छात्र अनुज मालपानी के सहयोग से शिशु वाटिका के उन्नत कक्षों का लोकार्पण
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र अनुज मालपानी के सहयोग से
सरस्वती शिशु मंदिर गाडरवारा में शिशु वाटिका
नवाचार पद्वति को ध्यान में रखकर तैयार कक्षों का लोकार्पण । विध्या भारती जिला सचिव श्री शैलेंद्र जैन थाला वालो के मुख्य आतिथ्य में रखा गया कार्यक्रम की अध्यक्षता शिशुमंदिर के अध्यक्ष गोपाल मालपानी ने की/ मुख्य आतिथि श्री शैलेन्द्र जैन ने अपने सम्बोधन में बताया कि शिशु भारती एक पोषण और समावेशी वातावरण के माध्यम से भारतीय विरासत को समझने, संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं। दो तैयार कमरो को भाई शैलेन्द्र जैन और अनुज (अनु) ने फीता काटकर विध्यालय को शिशु बाटिका के लिये समर्पित किये।प्राचार्य श्री विपिन श्रीवास्तव ने सभी आतिथियो का आभार किया कार्यक्रम और छात्रो द्वारा की प्रस्तुति का संचालन आचार्य राकेश शर्मा ने किया।बाद में मुख्य आतिथियो द्वारा तैयार दोनो कमरो का अवलोकन पूर्व छात्र अनुज मालपानी द्वारा कराया गया सभी ने अनुज मालपानी द्वारा कराये कार्य को अनुकरणीय प्रशंसनीय बताया /