28.5 C
Bhopal
September 9, 2024
ADITI NEWS
देशधर्म

श्री राम हर्षण कुंज शाहनगर मे झुलन उत्सव का शुभारंभ

जितेन्द दुबे शाहनगर

श्री राम हर्षण कुंज शाहनगर मे झुलन उत्सव का शुभारंभ

शाहनगर नि . प्र . श्री रामहर्षण कुन्ज श्री बिहारी बिहारणी जु मंन्दिर शाहनगर में हरियाली तीज पर सावन झूला उत्सव के कार्य-क्रम की शुरूआत मंन्दिर के महंत श्री तुलसोदास जी के पावन सानिध्य मे कराई गयी । जहां ढोलक की थाप और मंन्जिरों के संगीतमय वातावरण मे झुलन के भावात्मक पदों के भावो ने दर्शकों का मन मोह लिया । सुन्दर झुलों मे शुशोभित किशोरी जु एवं ठाकुर जी की सुन्दर मन को मोहने वाली आभा देखकर दशकों का मन मोह लिया झांकी सुन्दर फूलों से ही आच्छादित झूला, फूलों के वस्त्र, आभू से सुसज्जित कराया गया 15दिन तक चलने वाले इस झुलन महोत्सव मे नगर सहित आस पास अंचलों के भक्त पहुंचकर धर्म लाभ ले रहे है ।

Aditi News

Related posts