जय कुमार जैन कुंडलपुर
आर्यिकारत्न श्री मृदुमतिमाता जी ससंघ का कुंडलपुर में भव्य मंगल प्रवेश
ध्वजारोहण के साथ सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ
कुंडलपुर दमोह।सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में समाधिस्थ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रभावक शिष्या का पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से उपकाशी हटा नगर में मंगल चातुर्मास सानंद संपन्न होकर आर्यिकारत्न श्री मृदुमति माताजी एवं आर्यिकारत्न श्री निर्णय मति माताजी का ससंघ मंगल विहार कुंडलपुर की ओर हुआ ।कुआखेड़ा, बरखेड़ा, पटेरा होकर माताजी का ससंघ कुंडलपुर में मंगल प्रवेश हुआ ।गाजे बाजे के साथ आर्यिका संघ की भव्य अगवानी की गई ।हटा से कुंडलपुर माताजी के विहार में आदित्य जैन, कमलेश, विपुल जैन अंचल ,संदीप ,नीरज, तरुण ,समकित आदि साथ आये। माताजी ससंघ विद्या भवन पहुंची जहां पर ध्वजारोहण के साथ श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ हुआ ।श्रद्धालु भक्तों द्वारा विधान में सम्मिलित होकर सिद्धों की आराधना की जा रही है। 8 नवंबर से 15 नवंबर 2024 तक आयोजित यह विधान ब्रह्मचारी श्री नरेश भैया जबलपुर के कुशल निर्देशन में, संगीतकार राकेश कुमार जैन की स्वर लहरियों के साथ विधान पुणर्याजक लालचंद जी श्रीमती कल्पना जैन सिंघई परिवार कटनी वघवार वाला परिवार है। सायंकाल भैया जी के प्रवचन, मंगल आरती एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।