12.3 C
Bhopal
February 7, 2025
ADITI NEWS
विदेश

मालदीव में भारत की UPI सर्विस शुरू होगी! राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू कैबिनेट का फैसला।

मालदीव में भारत की UPI सर्विस शुरू होगी!

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू कैबिनेट का फैसला।

UPI के जादू से नहीं बच पाया मालदीव।

भारत के यूपीआई पेमेंट सिस्टम पर फिदा हुआ मालदीव।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मालदीव दौरे पर किया जादू।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने रविवार को कैबिनेट की सिफारिश के बाद अपने देश में यूपीआई शुरू करने का फैसला किया है।

राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव में यूपीआी शुरू करने के लिए एक कंसोर्टियम स्थापित करने का भी निर्णय लिया और आगे सुझाव दिया कि देश में कार्यरत बैंकों दूरसंचार कंपनियों राज्य के स्वामित्व वाली कंपनियों शामिल किया जाना चाहिए।

Aditi News

Related posts