25.5 C
Bhopal
September 12, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

Indore 4-आर कि सिद्धांत पर निर्मित किये गये ज्योतिबा फुले गार्डन का शुभारंभ आज

इंदौर। नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर में स्वच्छता अभियान के साथ ही नगर निगम इंदौर द्वारा 4-आर (रियुस, रिडयूस, रिफयूज, रिसायकल) के सिद्धांत पर कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत घरों से निकलने वाले वेस्ट/कचरे से ही कॉलोनी व उद्यानो को आकर्षक बनाया जा रहा है।
      इसी क्रम में 9 फरवरी को नाना-नानी गार्डन स्कीम नंबर 51 पुलिस चैकी के पास ज्योतिबा फुले 4-आर (रियुस, रिडयूस, रिफयूज, रिसायकल) उद्यान का सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री संजय शुक्ला, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवनकुमार शर्मा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, पूर्व पार्षद श्रीमती चंदा सुरेन्द्र वाजपेयी द्वारा प्रातः 9 बजे शुभारम्भ किया जायेगा।

Aditi News

Related posts