इंदौर। नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर में स्वच्छता अभियान के साथ ही नगर निगम इंदौर द्वारा 4-आर (रियुस, रिडयूस, रिफयूज, रिसायकल) के सिद्धांत पर कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत घरों से निकलने वाले वेस्ट/कचरे से ही कॉलोनी व उद्यानो को आकर्षक बनाया जा रहा है।
इसी क्रम में 9 फरवरी को नाना-नानी गार्डन स्कीम नंबर 51 पुलिस चैकी के पास ज्योतिबा फुले 4-आर (रियुस, रिडयूस, रिफयूज, रिसायकल) उद्यान का सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री संजय शुक्ला, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवनकुमार शर्मा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, पूर्व पार्षद श्रीमती चंदा सुरेन्द्र वाजपेयी द्वारा प्रातः 9 बजे शुभारम्भ किया जायेगा।