23.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
देशशिक्षाहैल्थ

बिसानी स्कूल में छात्र -छात्राओं का हुआ टी ङी बैक्सीनेसन,दी जानकारी 

जितेंद्र दुबे शाहनगर

बिसानी स्कूल में छात्र -छात्राओं का हुआ टी ङी बैक्सीनेसन,दी जानकारी 

शाहनगर नि . प्र ।स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के समन्वय से शाहनगर विकासखन्ङ के समस्त शासकीय स्कूलों में नियमित टीकाकरण के लिए कार्ययोजना तैयार की गयी है। इस कार्ययोजना के तहत शासकीय स्कूलों में कक्षा 5वीं मे अध्ययनरत 10 वर्ष तक के एवं कक्षा-11वीं अध्ययनरत 16 वर्ष तक के छात्र- छात्राओं को टीडी वैक्सीनेसन का टीका लगाया जाना सुनिश्चित किया गया है।

जिससे बच्चों को टिटनस, व ङिप्थीरिया जैसे रोगों से बचाव कराया जा सके । जिसके द्वितीय चरण में 22अगस्त गुरूवार को शाहनगर विकासखन्ङ के शासकीय हायर सेकेन्ङरी स्कूल बिसानी में छात्र छात्राओ को टीकाकरण कराया गया । इस अवसर पर बिसानी, उप, स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्त . सीएचओ निशी विश्वकर्मा अपने स्वास्थ्य कर्मी ए .एन .एम श्री मति मीरा कोरी के साथ शासकीय हायर सेकेन्ङरी स्कूल पहूंची । जहां पदस्त प्रभारी प्रचार्य नीरज तिवारी की उपस्थिती कक्षा 12वीं मे अध्ययनरत 42 छात्र -छात्राओ को टी. ङी . वैक्सीनेसन का टीका लगाया गया। इस अवसर पर सी. एच .ओ निशी विश्वकर्मा ने विद्यालय मे मौजूद 10 वर्ष से लेकर 16 वर्ष के बच्चों को बताया की टी ङी-टिटनेस .ङिप्थीरिया (गलाघोंटू) के टीके निर्धारित उम्र में लगवाने चाहिये ।

Aditi News

Related posts