28.1 C
Bhopal
February 15, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर,जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका की अभिनव पहल, आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों निवारण ह़ेतु अनुभाग स्तर पर आयोजित किया जावेगा शिकायत निवारण शिविर,

नरसिंहपुर,जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका की अभिनव पहल, आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों निवारण ह़ेतु अनुभाग स्तर पर आयोजित किया जावेगा शिकायत निवारण शिविर, तेन्दूखेडा में आयोजित शिविर में 27 शिकायतों के दोनों पक्षों को सुना जाकर किया गया शिकायतों का निराकरण।

जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा अभिनव पहल करते हुए आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों निवारण हेतु जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य आमजनों को कठनाईयों का सामना न करना पडे एवं उनकी समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा सके।

तेन्दूखेडा में आयोजित शिकायत निवारण शिविर में पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका ने 27 शिकायतों में दोनों पक्षों को सुना जाकर किया गया निराकरण :-आज दिनांक 23.10.2024 को तेन्दूखेडा में आयोजित शिविर में थाना तेन्दूखेडा, सुआतला एवं पलोहा क्षेत्र की कुल 27 शिकायतों में 65-70 आवेदक एवं अनावेदक उपस्थित हुए जिन्हे पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा स्वयं सुना जाकर 07 शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया एवं अन्य शिकायतें जमीनी विवाद एवं आपसी झगडे की होने से दोनों पक्षों को समझाईस देकर शिकायतों के निराकरण हेतु निर्देश दिए गए है।

शिविर में प्राप्त पारिवारिक विवाद से संबंधित 04 शिकायतों के समाधान हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला नरसिंहपुर की ओर भेजा गया :- तेन्दूखेडा में आयोजित शिविर में प्राप्त शिकायतों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा पारिवारिक विवाद से संबंधित 04 शिकायतों को माननीय न्यायालय द्वारा तैयार कराए गए प्रोफार्मा के साथ संलग्न कर माननीय सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला नरसिंहपुर की ओर प्रेषित किया गया है।

Aditi News

Related posts