गाडरवारा – महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड गाडरवारा निवासी श्री पलोटन सिंह कौरव के पोता एवं श्री लक्ष्मीकांत कौरव(शिक्षक ) के सुपुत्र चि. ईशांत कौरव ने श्री अरविन्द मेडीकल कालेज इदौर से “बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी” की डिग्री प्राप्त की, बेटा ईशांत की इस उपलब्धि एवं डाक्टर बनने पर शिक्षक साथियों पिता पुत्र को बधाई शुभकामनाएं एवं शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
