गौशाला में श्री मद भागवत कथा के साथ साथ गौ कथा होना भी बड़ी बात है,जालम सिंह पटेल
गाडरवारा चौगान किला के पास पटकुही ग्राम में जारी सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा मूल पाठ, गौ कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का ओर ब्यास पीठ का पूजन अर्चन कर पुण्य आशीर्वाद प्राप्त किया और गौशाला पहुँच कर गौपूजन भी किया।इस अवसर पर श्री पटेल ने कहा कि गोमाता में सभी देवी देवताओं का निवास होता है l यहां पर इस गौशाला में गौमाता की अच्छी सेवा की जा रही है. सभी को गौसेवा करनी चाहिए आश्रम की गौशाला में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बड़ी बात है ऐसे स्थानों पर कथा होने से आम लोगों के मन में गाय के प्रति स्नेह व सेवा भावना बढ़ती है इस प्रेरणादायी आयोजन के लिए आयोजक एवं समस्त सहयोगी ज़न वास्तव में साधुवाद के पात्र हैं।त्यागी स्नेह लता दीदी जी के सानिध्य में चल रही श्री मद भागवत कथा श्री मद भागवत कथा का श्रवण करने आस पास के क्षेत्रवासी प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।