जबलपुर। कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर आज शुक्रवार को दमोह नाका चाण्डालभाटा स्थित एम एच होटल को सील कर दिया गया। कार्यवाही नायब तहसीलदार आधारताल दिलीप चौरसिया द्वारा पुलिस एवं नगर निगम के अमले के सहयोग से की गई। नायब तहसीलदार श्री चौरसिया के मुताबिक इस होटल में ग्राहकों को बैठाकर खाना खिलाया जा रहा था तथा होटल संचालक सहित होटल के कर्मचारियों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था।