ADITI NEWS
क्राइम

Jabalpur आबकारी अमले की कार्यवाही में 180 लीटर महुआ लाहन, 14 लीटर हाथ मदिरा और 26 पाव देशी मदिरा बरामद

जबलपुर। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और विक्रय को रोकने चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग के अमले ने आज शनिवार को आबकारी वृत्त शहपुरा दक्षिण (अ) के ग्राम  बंशीपुर, भमकी, कलोन, मालकछार, शीतलपुर एवं छपरैट में दबिश देकर अलग-अलग स्थानों से 180 किलोग्राम महुआ लाहन, 14 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 26 पाव देशी मदिरा मसाला बरामद की है।
       आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी के अनुसार कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क ) एवं (1) (च) के तहत 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी डी लाहौरिया, आबकारी मुख्य आरक्षक नरेन्द्र उईके, आबकारी आरक्षक राकेश जादौन एवं नगर सैनिक शामिल थे।

Aditi News

Related posts