12.3 C
Bhopal
February 7, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

Jabalpur आबकारी विभाग ने कटंगी में जप्त की 60 बल्क लीटर देशी मदिरा

जबलपुर। शराब के अवैध निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग के अमले ने आज रविवार को कटंगी के वार्ड नम्बर दो स्थित एक रिहायशी मकान की तलाशी लेकर तीन सौ पाव मसाला और तीस पाव प्लेन कुल 59.4 बल्क लीटर देशी मदिरा बरामद की है ।
            आबकारी कंट्रोल रूम जबलपुर प्रभारी जी एल मरावी के नेतृत्व में अवैध शराब विक्रय की सूचना पर की गई इस कार्यवाही में आरोपी लल्लू उर्फ श्याम सुंदर यादव पिता उदय राम यादव उम्र 53 वर्ष को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क  एवं 34 (2) के तहत दंडनीय अजमानती अपराध होने से गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Aditi News

Related posts