म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं वर्ल्ड विजन इंडिया जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज शुक्रवार को यूनाईटेड नेशन्स कान्वेंसन आन द राइट्स ऑफ द चाइल्ड डे एवं वर्ल्ड डे फॉर द प्रेवेंशन ऑफ चाइल्ड एब्यूज ‘‘चुप्पी तोडो, बाल यौन शोषण रोको’’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें अतिथि वक्ता के रूप में गिरिबाला सिंह, सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सहभागिता की गई।
इस कार्यक्रम में बाल श्रम, नालसा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाऐं योजना 2015, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 12, किशोर न्याय अधिनियम 2015 तथा चाईल्ड पोर्नोग्राफी आदि विषय पर वक्तव्य दिया गया।
सदस्य सचिव द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया कि बच्चे देश का भविष्य है, उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त रहते हुए आगे बढे। साथ ही किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता हेतु निकटतम विधिक सेवा प्राधिकरण में संपर्क करने हेतु कहा एवं निःशुल्क हेल्पलाईन नंबर 15100 के संबंध में भी जानकारी प्रदान की।

previous post