23.5 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

Jabalpur शहर के सभी 16 संभागों में खोले जायेगें थैला बैंक

जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में शहर के सभी 16 संभागों में थैला बैंक की स्थापना नगर निगम द्वारा की जायेगी। आज भॅंवरताल उद्यान में संचालित थैला बैंक के समापन समारोह में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं निगमायुक्त श्री अनूप कुमार ने उक्त घोषणा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शर्मा एवं निगमायुक्त श्री कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पॉलीथिन का उपयोग रोकने नगर निगम एवं प्रेरणा विमेंस ग्रुप द्वारा किये गए प्रयास सराहनीय है। उन्होंने इस योजना को प्रोत्साहित करने के लिए वार्डवार एवं संभागवार जागरूकता लाने की दिशा में बल दिये और संबंधितों को निर्देश जारी किये। थैला बैंक के समापन समारोह के दौरान कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा और निगमायुक्त श्री अनूप कुमार सिंह, एवं सहायक आयुक्त सुश्री एकता अग्रवाल ने महिला विमेंस ग्रुप के पदाधिकारी श्रीमती पूजा टंडन के साथ साथ अन्य ग्रुप के सदस्यों एवं थैला सिलने वाले कारीगरों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया। 

उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा प्रेरणा विमेंस ग्रुप के सहयोग से दिनांक 13 फरवरी 2021 को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत भॅंवरताल पार्क में थैला बैंक की स्थापना की गई थी। इन 10 दिनों में थैला बैंक से शहर के सैंकड़ो गणमान्यजन जुड़े और पर्यावरण का संदेश लेकर जन-जन को इस दिशा में जागरूक करने का संकल्प लिया। इस दौरान 2 हजार से अधिक नए कपड़े के थैलों का निःशुल्क वितरण भी थैला बैंक के माध्यम से किया गया।

Related posts