हनुमानताल एवं ओमती तथा गोहलपुर पुलिस की कार्यवाही
रिहाईशी एव भीड़भाड़ वाले स्थान पर बिना किसी सुरक्षा के इंतजाम के दुकान मे फटाके रखकर अवैध रूप बेचने वाले 3 दुकान संचालक एवं एक्सिस वाहन में अवैध रूप से फटाके परिवहन कर ले जाते गिरफ्तार
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को रिहाईसी इलाके में विस्फोटक सामाग्री का भण्डारण करने वालों एवं अनाधिकृत रूप से बचने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), नगर पुलिस पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर, नगर पुलिस पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पकंज मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना हनुमानतल एवं ओमती तथा गोहलपुर पुलिस द्वारा रिहाईशी एव भीड़भाड़ वाले स्थान पर बिना किसी सुरक्षा के इंतजाम के दुकान मे फटाके रखकर अवैध रूप बेचने वाले 3 दुकान संचालकों एवं एक्सिस वाहन में अवैध रूपसे फाटको को परिवहन करते हुये 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी हनुमानताल श्री धीरज राज ने बताया कि दिनांक 27-10-24 को मुखबिर से सूचना मिली कि फूटाताल चौक के पास आरसीएम केबिल दुकान में एक व्यक्ति अवैध रूप से पटाखा रखे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई फूटताल चोैक के पास आरसीएम केबिल दुकान में चैक करने पर एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक की बोरी में अति ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थ पटाखे लापरवाही पूर्वक बेचने के लिये रखे था जिसने पूछताछ पर अपना नाम नीरज रजक उम्र 40 वर्ष निवासी फूटाताल बताया जो कब्जे में रखी बोरी में बिजली राकेट छोटे पैकेट के 19 पैकेट, सनसाईन छोटे बम के 20 पैकेट, सनसाठईन बिजली क्रक्स छोटे बम के 10 पैकेट, चांदनी बिजली क्रक्स के 2 पैकेट, गोल्ड कम्पनी के बड़े बम 2पेकेट, कोरनेटल नाजी ग्रीम बम का 1 पैकेट, महाराजा चकरी 3 पैकेट, ग्राउण्ड चकरी 1 पैकेट, राकेट बम 2 पैकेट, विष्णु बेबी राकेट 1 पेेकेट, पूनम इलेक्ट्रिक स्पार्कर 2 पेेकेट, महाराजा बुलेट अबम 3 पेेैकेट, राकेश बम 18 नग , हरी माधवन अनारदाना 1 पेकेट, विशाल ट्यूनिंग स्टार 2 पेकेट, एन.एम. ज्योति शो-वन शाट्स 1 पैकिट, जी बुमरा बम एक पैकेट, टर्की बम एक पैकेट, हैरीपाटर बिजली क्रक्स 1 पेकेट कुल कीमती लगभग 12 हजार रूपये के रखे मिला जिन्हें जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 288 बीएनएस तथा 5 विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल सिंह बघेल ने बताया ं दिनंाक 27-10-24 की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली पेशकारी स्कूल के पास छोटे पान दुकान के सामने एक पान दुकान के अंदर एक व्यक्ति पटाखा विस्फोटक पदार्थ रखकर बेच रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी दुकान पर उक युवक विस्फोटक सामग्री पटाखे असुरक्षित दशा में बिना की सुरक्षा इंतजाम के रखकर बेचते मिला, दुकाान संचालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम अप्पू उर्फ करन सोनकर उम 23 वर्ष बड़ी ओमती बताया जिससे पटाखे रंखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई लायसेंस नहीं होना बताया आरोपी के कब्जे से अनारदाना 1 पैकेट, चांदनी 3 पैकेट, रस्सी 10 पैकेट, रिंग कप 1 पैकेट, फुलझड़ी 10 पैकेट, रोबिन क्लासिक 10 पैकेट, स्पाईडर मेन 2 पैकेट, राकेट 3 पेकेट, जम्पिंग फ्राग 4 पैकेट, बेन टेन 3 पैकेट कुल कीमती लगभग 2100 रूपये के जप्त करते हुये आरोपी अप्पू उर्फ करन सोनकर के विरूद्ध धारा 288 बीएनएस तथा 9 ख विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार दिनंाक 26-10-24 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सार्वजनिक क्षेत्र गलगला चौक दुर्गामंदिर के सामने दुकान के अंदर फटाखा विस्फोटक पदार्थ रख कर बेच रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां दुकान में देखने पर विस्फोटक सामग्री फटाखे असुरक्षित दशा में रखे थे। दुकान संचालक सुरक्षा संबंधी कोई उपकरण न रखते हुये एवं फटाखे बेचने हेतु लापरवाही पूर्वक रखे मिला, दुकान संचालक ने पूछताछ पर अपना नाम राहुल मरकाम उम्र 25 वर्ष निवासी झिरमिला थाना कुण्डम बताया जिससे फटाखे रखने के संबंध में पूछताछ करने पर लायसेंस नहीं होना बताया दुकान में मिले फटाखे तुर्की फटाखा 18 पैकेट, ग्राउण्ड चक्कर बिग 6 पैकेट, ग्राउण्ड चक्कर स्पेशल 4 पैकेट, हरी माधवन राकेट बम 5 पैकेट, सुपर राकेट 5 पैकेट, करनेशन मिया बीबी बम एक पैकेट, अशोका अनारदाना 1 पैकेट, फ्लावर पाट्स स्माल 14 पैकेट, कुल कीमती लगभग 2200 रूपये के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 288 बीएनएस तथा विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(ख) के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- रिहाईषी इलाके में बेचने हेतु फटाखे रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर फटाखे जप्त करने में उप निरीक्षक प्रशंसा टाडिया की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी गोहलपुर श्रीमति प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि आज दिंनाक 27-10-24 को दौरान पैट्रोलिंग के मरघटाई रोड़ से भोला नगर की ओर से एक सफेद रंग की स्कूटी में एक लड़का आते दिखा जिसे रोककर चैक करने पर स्कूटी मे फटाखे रखे मिले लड़के से नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवा गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी संजय गांधी मार्केट डिसल्वा स्कूल के सामने बल्देवबाग थाना कोतवाली बताया स्कूटी में रख्ेा फटाखो के संबंध में पूछने पर लायसेंस नहीं होना बताया आरोपी के कब्जे से कमाण्डो आलू बम 5 पैकेट, लियोपोर्ट किंग चांदनी हंटर बम 10 पैेकेट, हैलीकाप्टर बम 5 पैकेट, डबल फैस 1 हजार लड़ी बम 2 पेेकेट, ट्रब्यूईनकिंग चांदनी हंटर बम 10 पैकेट, एकएमके बिजली क्रेकरस बम 50 पैकेट, 24 डायनामाईट ड्लेक्श 1 पैकेट, चांदनी महाराजा बम 1 पैकेट, मां धारनी सिंगम बम 1 पैकेट तथा परिवहन में प्रयुक्त सफेद रंग की एक्सिस एमपी 20 जेड जी 3346 जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 287 बीएनएस तथा 9 बी विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका -एक्सिस वाहन में अवैध रूप से फटाके परिवहन कर ले जाते युवक को रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक किशोर बागरी, आरक्षक गोपाल राय की सराहनीय भूमिका रही।