जबलपुर पिस्टल लिये खडा आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों, आदतन गुंडा बदमाश की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच आर पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना ग्वारीघाट की टीम द्वारा 1 आरोपी को 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी ग्वारीधाट श्री सक्तू राम मरावी ने बताया कि आज दिनंाक 30-10-24 की रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आयुर्वेदिक कॉलेज ग्राउण्ड के अंदर 2-3 लड़के खडे़ हैं जिनमें एक लड़का नीले रंग की टीशर्ट एवं लोवर पहना है अपने हाथ में पिस्टल लिये हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां उपस्थित लोग पुलिस को देखकर भागने लगे मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति जो हाथ में पिस्टल लिये था को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम शुभम यादव उर्फ शिवम यादव उम्र 31 वर्ष निवासी आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने ग्वारीधाट बताया, जिसके हाथ से पिस्टल लेकर चैक करने पर 2 नग कारतूस मैगजीन में लोड मिले, आरोपी से देशी 1 पिस्टल एंव 2 कारतूस जप्त करते हुये आरेापी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मुख्य पिस्टल कहां से और कैसे प्राप्त की के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका:-आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक उमंग अग्रवाल, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, आरक्षक संदीप पाण्डे, छत्रपाल , सुनील, तरूण मिश्रा, की सराहनीय भूमिका रही।