लोकसभा चुनाव 2024 मतदान निष्पक्ष व पूर्णतः पारदर्शी प्रक्रिया को अपनाते हुये शांति पूर्वक व भयमुक्त वातावरण में निर्विध्न सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सक्सेना तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुये थाना हनुमानताल, गोहलपुर एवं रांझी क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर लिया जायजा, मौके पर उपस्थित अधिकारियों को व्यवस्था के सम्बंध मे दिये आवश्यक दिशा निर्देश
लोकसभा चुनाव 2024 हेतु दिनॉक 19-4-2024 को मतदान को दृष्टिगत रखते हुये आज दिनॉक 18-4-24 की शाम को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सक्सेना (भा.प्र.से.) तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुये थाना हनुमानताल अंतर्गत शासकीय उर्दू स्कूल क्रमंाक 1 एवं 2 तथा गोहलपुर, अंतर्गत मंसूराबाद स्थित उर्दू प्राथमिक शाला तथा रांझी के लक्ष्मीनारायण यादव विद्या भवन, एवं टैगोर कैंट पब्लिक स्कूल संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुये मतदान केन्द्र के अंदर एवं बाहर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पानी की व्यवस्था एवं शौचालय आदि की व्यवस्था है कि नहीं को देखा तथा मतदान दल एवं सुरक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये खाने एवं रूकने में कोई समस्या तो नहीं है को जाना समझा इसके साथ ही मौके पर उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन मे मतदान निष्पक्ष व पूर्णतः पारदर्शी प्रक्रिया को अपनाते हुये शांति पूर्वक व भयमुक्त वातावरण में निर्विध्न सम्पन्न कराये जाने हेतु क्रिटिकल मतदान केन्द्र में 02 वर्दीधारी -01 प्र.आर./01 आरक्षक, 01 होमगार्ड एवं 01 विशेष पुलिस अधिकारी तथा सामान्य मतदान केन्द्र में 01 वर्दीधारी-01 प्र.आर/01 आरक्षक/01 होमगार्ड सैनिक एवं 01 विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किया गया है।
उक्त सभी मतदान केन्द्रों पर लगातार पेट्रोलिंग हेतु राजपत्रित अधिकारियों की 20 मोबाईल एवं थाना प्रभारियों की 36 मोबाईलों के अलावा अतिरिक्त 264 पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं।
पेट्रोलिंग मोबाइलों में 1 उप निरीक्षक/सहायक उप निरीक्षक, 2 प्रधान आरक्षक/आरक्षक, 2 विशेष पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं इसके अतिरिक्त प्रत्येक थाने में रिजर्व बल की पृथक व्यवस्था की गई है 36 थाना स्टेशन रिजर्व मोबाईल में उप निरीक्षक/सहायक उप निरीक्षक तथा हाफ सैक्शन सी.पी.एम.एफ. का बल लगाया गया है।
थाना पेट्रोलिंग मोबाईलें, क्यूआरटी मोबाईलें, सैक्टर मजिस्ट्रेट , एवं राजपत्रित अधिकारी, की मोबाईलें हर 5 से 10 मिनट में मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर मतदान केन्द्रो की स्थिति पर निगाह रखेंगी।
शहर एवं देहात में 28 नाकेबंदी प्वाईट लगाये गये है जहॉ लगातार शहर मे प्रवेश करने वाले वाहनो चैकिंग की जा रही है। जिले में पदस्थ लगभग 3000 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के अलावा 14 पैरामिलेट्री फोर्स/वि.स. बल की कम्पनियॉ तथा अन्य जिलों से प्राप्त 500 के बल के साथ साथ 3000 विशेष पुलिस अधिकारी शामिल हैं। उपरोक्त बल को मतदान केन्द्रो के अलावा पैट्रोलिंग/क्यूआरटी मोबाईल एवं नाकेबंदी प्वाईटों पर लगाया गया है।