19.5 C
Bhopal
December 4, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,क्राईम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस की खेत में चल रहे जुए के फड़ पर रेड 4 जुआडी गिरफ्तार, फरार फड़बाज नौशाद अली एवं गोलू सिंह की तलाश, नगद 14 हजार 370 रूपये जप्त

क्राईम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस की खेत में चल रहे जुए के फड़ पर रेड

4 जुआडी गिरफ्तार, फरार फड़बाज नौशाद अली एवं गोलू सिंह की तलाश, नगद 14 हजार 370 रूपये जप्त

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधाताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की टीम द्वारा 4 जुआडियो को जुआ हुये पकडते हुये 14 हजार 370 रूपये जप्त किय गये।

 

थाना अधारताल में दिनंाक 8-2-24 को क्राईम बं्राच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नर्मदा गैरिज के पीछे खजरी खिरिया वायपास सर्विस रोड के अंदर खेत की मेड़ में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई खेत की मेड़ के पास एक एलईडी बैटरी बल्व के प्रकाश में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे, पुलिस को देखकर जुआडियों में भगदड़ मच गयी, घेराबंदी कर 4 जुआरियों को पकडा जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम राहुल झारिया उम्र 22 वर्ष निवासी पन्नी मोहल्ला सुहागी , रोशन सोनी उम्र 36 वर्ष निवासी छुई खदान अधारताल, शेख खान उम्र 19 वर्ष निवासी अंधेरदेव मस्जिद के पास लार्डगंज, मोह. नुरूल उम्र 36 वर्ष निवासी कटरा पुरानी बस्ती कटरा मस्जिद के पास अधारताल बताते हुये नौशाद अली एवं गोलू सिंह द्वारा जुआ खिलवाना एवं नाल काटना तथा दोनों का मौके से भाग जाना बताये, चारों जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगदी 14 हजार 370 रूपये जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट एवं 109 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर फरार फड़बाज नौशाद अली एवं गोलू सिंह की सरगर्मी से तलाश जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका- जुआरियों को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, संतोष दीक्षित, मानस उपाध्याय, राकेश बहादुर तथा थाना अधारताल के उप निरीक्षक अब्दुल समद खान, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, आरक्षक विमल की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts