36.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,”ऑपरेशन शिकांजा’’ शातिर वाहन चोरों सहित कबाड़ी पकड़े गये ,चुराये हुये 24 दुपहिया वाहन कीमती 15 लाख रूपये के जप्त ,रैकी कर सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी मोटर सायकिलों को मास्टर चाबी लगाकर करते थे चोरी

ऑपरेशन शिकांजा’’ शातिर वाहन चोरों सहित कबाड़ी पकड़े गये

चुराये हुये 24 दुपहिया वाहन कीमती 15 लाख रूपये के जप्त

रैकी कर सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी मोटर सायकिलों को मास्टर चाबी लगाकर करते थे चोरी

*अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी:-*

थाना गोरखपुर इस्तगासा क्र. 06/23, एवं 07/23 धारा 41(1-4) जाफौ./379,,411 भा.द.वि.

थाना गोरखपुर अपराध क्रमंाक 502/23 धारा 379 भा.द.वि

थाना मदनमहल क्रमंाक 273 /23 धारा 379 भा.द.वि

थाना लार्डगंज क्रमंाक 520/23 धारा 379 भा.द.वि

थाना तिलवारा क्रमंाक 354/23 धारा 379 भा.द.वि

थाना हनुमानताल क्रमंाक 605 /23 धारा 379 भा.द.वि

थाना संजीवनी नगर अपराध क्रमंाक 272/17, 272/23, 273/23 धारा 379 भा.द.वि

थाना ओमती अपनाध क्रमंाक 88/23 धारा 379 भा.द.वि

थाना पनागर अपराध क्रमंाक 938/23 धारा 379 भा.द.वि

थाना ग्वारीघाट अपराध क्रमंाक 366/20, 443/20, धारा 379 भा.द.वि

थाना माढोताल अपराध क्रमंाक 721/23 1052/21, धारा 379 भा.द.वि

थाना सिविल लाईन अपराध क्रमंाक 292/23 धारा 379 भा.द.वि

 

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी :-*

1-आदेश उर्फ गोलू पिता घनश्याम तिवारी 27 वर्ष निवासी. महाराजपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना अधारताल (शातिर वाहन चोर) (थाना माढोताल मे पूर्व में पकडा गया है)

2-सोमनाथ उर्फ सोनू दुबे पिता रमेश दुबे उम्र 26 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी महाराजपुर थाना अधारताल (शातिर वाहन चोर)

3-रोहित वर्मा पिता महासिंग वर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पोडरा पोस्ट सिरजा थाना व तह. अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा हाल नई बस्ती बड़ा कुँआ गोहलपुर थाना गोहलपुर

4-प्रकाश वंशकार पिता अन्नीलाल वंशकार 34 वर्ष निवासी महाराजपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना अधारताल

5-गुलफाम पिता अजीज मकरानी उम्र 26 वर्ष निवासी गुरन्दी बाजार दिलबहार होटल के पीछे थाना बेलबाग (कबाडी)

6-मोटे उर्फ महबूब पिता शेख रज्जब उम्र 32 वर्ष निवासी गुरन्दी बाजार दिलबहार होटल के पीछे थाना बेलबाग (कबाडी)

7-मोह. अमीनुद्दीन उर्फ मोनू अंसारी पिता ताहिर अंसारी उम्र 26 वर्ष निवासी बड़ा कुआं नई बस्ती थाना गोहलपुर (कबाडी)

8-मोह. इरफान पिता शरीफ अंसारी उम्र 27 वर्ष निवासी गाजीनगर रद्दी चौकी थाना गोहलपुर (मोटर सायकिल मैकेनिक)

9.-विजय बाल्मीक पिता राम विशाल वाल्मिक उम्र 45 वर्ष निवासी ग्रीन सिटी गली नंबर 8 थाना माढोताल

10- अर्जुन पिता बाबा सोनकर उम्र 23 वर्ष पता 363/3 गुरदी बाजार थाना ओमती

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने एवं चोरी गये वाहनों की बरामदगी हेतु पूर्व में पकडे़ गये वाहन चोरों से सघन पूछताछ एवं कबाड़ियों की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री कमल मौर्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना गोरखपुर एवं क्राईम ब्रांच की टीम को वाहन चोरी करने वाले 6 शातिर वाहन चोरों एवं चुराये हुये वाहन खरीदने वालें 04 कबाडियों को गिरफ्तार करते हुये जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चुराये हुये 24 दुपहिया वाहन कीमती 15 लाख रूपये के जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि विगत दिनों बेहना मोहल्ला से चोरी हुई मोटर सायकिल एंव अन्य 3 मोटर सायकिल लिये हुये 04 लोग हाउबाग रेल्वे स्टेशन मैदान पर खड़े हैं जो सस्ते दाम में मोटर सायकिलें बेचने की चर्चा कर रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की संयुक्त टीम द्वारा हाउबाग स्टेशन के पास दबिश दी गयी पुलिस को देखकर हाउबाग स्टेशन मैदान में खडे चारों लोग भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर चारों ने अपने नाम 1. रोहित वर्मा पिता महासिंग वर्मा उम्र 21 साल निवासी ग्राम पोडरा पोस्ट सिरजा थाना व तह. अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा हाल नई बस्ती बड़ा कुँआ गोहलपुर थाना गोहलपुर, 2. प्रकाश वंशकार पिता अन्नीलाल वंशकार उम्र 34 साल निवासी महाराजपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना अधारताल 3. आदेश उर्फ गोलू पिता घनश्याम तिवारी उम्र 27 साल निवासी महाराजपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना अधारताल, 4. सोमनाथ उर्फ सोनू दुबे पिता रमेश दुबे उम्र 26 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी महाराजपुर थाना अधारताल बताये । चारो से ली हुई मोटर सायकिलो के सम्बंध मे पूछताछ करने पर हीरो हाण्डा स्प्लेण्डर गोरखपुर बेहना मोहल्ला से चुराना स्वीकार करते हुये अन्य तीन मोटर सायकिले भी चोरी की होना बताये चारो को थाने लाकर सघन पूछताछ की गयी तो आरोपीयों ने पूंछताछ पर थाना लार्डगंज , मदन महल, हनुमानताल, संजीवनी नगर, ओमती, गोहलपुर , अधारताल, तिलवारा, सिविक सेंटर, ग्वारीघाट, चरगवां , आधारताल , माढोताल क्षेत्र से और 17 मोटर सायकिलें, 1 प्लेजर एवं 2 एक्टीवा चोरी करना तथा सस्ते दाम मे मोह. अमीनुद्दीन, मोह. इरफान, गुलफाम एवं मोटे उर्फ मेहबूब तथा विजय वाल्मीक एवं अर्जुन सोनकर को बेचना बताये सरगर्मी से तलाश करते हुये मोह. अमीनुद्दीन उर्फ मोनू अंसारी पिता ताहिर अंसारी उम्र 26 साल निवासी बड़ा कुआं नई बस्ती थाना गोहलपुर, मोह. इरफान पिता शरीफ अंसारी उम्र 27 साल निवासी गाजीनगर रद्दी चौकी थाना गोहलपुर, गुलफाम पिता अजीज मकरानी उम्र 26 साल निवासी गुरन्दी बाजार दिलबहार होटल के पीछे थाना बेलबाग तथा मोटे उर्फ महबूब पिता शेख रज्जब उम्र 32 साल निवासी गुरन्दी बाजार दिलबहार होटल के पीछे थाना बेलबाग तथा विजय वाल्मीक पिता राम विशाल वाल्मिक उम्र 45 वर्ष निवासी ग्रीन सिटी गली नंबर 8 थाना माढोताल एवं अर्जुन पिता बाबा सोनकर उम्र 23 साल पता 363/3 गुरदी बाजार थाना ओमती को अभिरक्षा मे लिया गया। आरोपियों की निशादेही पर चुराई हुई अन्य 17 मोटर सायकिलें, 1 प्लेजर एवं 2 एक्टीवा बरामद की गयी।

इस प्रकार 10 आरोपियों से 24 दुपहिया वाहन कीमती 15 लाख रूपये के जप्त करते हुये आरोपियों की थानो में पंजीबद्ध अपराधों में गिरफ्तारी की जा रही है।

*तरीका वारदात -* रैकी कर भीडभाड वाले स्थान से मास्टर चाबी लगाकर मोटर सायकिल चोरी करना एंव शहर के कबाडियों को सस्ते

दाम में बेच देना।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 2 दर्जन दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री प्रवीण कुमार कुमर, उप निरीक्षक भरत सिंह बागरी, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिहं, सहायक उप निरीक्षक गोमती पांडेय, प्रधान आरक्षक अनूप डेहरिया, सत्यनारायण ठाकुर, अरूण रघुवंशी, आरक्षक जावेद, रोहित द्धिवेदी, शैलेन्द्र सनोडिया, मोहित राजपूत एंव क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह़ सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन प्रजापति, बृजेन्द्र सिंह कसाना, वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, राकेश बहादुर ंिसह, मानस उपाध्याय, संतोष दीक्षित, प्रभात सिंह परिहार, हरि शंकर गुप्ता, नीरज तिवारी, आरक्षक मोहित उपाध्याय, राजेश मिश्रा, मुकुल गौतम, आशुतोष बघेल, राहुल तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts