31.8 C
Bhopal
May 12, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,नगदी रूपये एंव सोने चांदी के जेवर चुराने वाली नौकरानी पुलिस गिरफ्त में, चुराये हुये सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये जप्त

नगदी रूपये एंव सोने चांदी के जेवर चुराने वाली नौकरानी पुलिस गिरफ्त में, चुराये हुये सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये जप्त

थाना प्रभारी कोतवाली श्री राजेश बंजारे ने बताया कि दिनंाक 25-11-23 की रात लगभग 9-15 बजे रोहित जैन उम्र 30 वर्ष निवासी खोवा मंडी जवाहरगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी किराना दुकान छप्पेलाल जुहारमल जैन के नाम से कमानिया गेट पर है । उसकी मंा सुनीता जैन ने सोनम रैकवार बाई निवासी गढ़ाफाटक लार्डगंज को घर मे झाडू पोंछा के लिये रखी थी ,सोनम रैकवार उसके घर दिनंाक 3-8-23 से काम कर रही है शाम लगभग 5 बजे आती है और लगभग एक घण्टा काम करने के बाद चली जाती है मां अपने जेवर और नगदी कमरे में लकड़ी की आलमारी में रखती है दिनंाक 14-11-23 को उसके मौसा जी जो छतरपुर में रहते थे का स्वर्गवास हो गया था जहंा उसकी मंा गई थीं । दिनंाक 17-11-23 को छतरपुर से वापस आयी । दिनंाक 18-11-23 को मॉ ने बताया की आलमारी में पर्स में लगभग 25 हजार रूपये तथा साड़ियों के नीचे 35 हजार रूपये एवं एक नग सोने की अगूठी लगभग 4.6 ग्राम, डायमंड लगी रिंग वजनी 4.5 ग्राम, एक प्लेन अंगूठी वजनी 2.5 ग्राम, एक चैन वजनी 13.3 ग्राम, एक चैन वजनी 17 ग्राम, एक जाप वाली माला गुरिया वाली वजनी 26.8 ग्राम , एक पेंडल वजनी लगभग 8 ग्राम, के रखे थे जो गायब है तथा घर का सामान चैक किया जिसमें चांदी के पूजा के 3 दीपक, 2 कलश, एक चांदी की डिब्बी कुल वजनी 180 ग्राम नहीं मिली है। घर से नगदी रूपये सहित सोना चांदी के जेवर कीमती लगभग 5 लाख रूपये के चोरी हो गये है। उसके घर में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं आता है सोनम रैकवार झाड़ू पोछा करने आती है उसे शंका है कि सोनम रैकवार ने उसके घर मे चोरी की है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 572/23 धारा 454, 381 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

संदेही नौकरानी सोनम रैकवार उम्र 32 वर्ष निवासी गढा फाटक छोटी मस्जिद के पास थाना लार्डगंज को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिसने नगदी रूपये एंव जेवर चोरी करना स्वीकार किया आरोपिया की निशादेही पर चुराये हुये नगदी रूपयों में से नगद 41 हजार रूपये एवं सोने की 3 अगूठी, 2 चेन, एक जाप वाली माला गुरिया वाली एक पेंडल तथा चांदी के पूजा के दीपक, कलश, डिब्बी जप्त करते हुये आरोपिया को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका :-* संदेही नौकरानी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर चुराये हुये जेवर एंव नगदी रूपये बरामद करने में उप निरीक्षक राज रानी कैथवास, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र, आरक्षक वीरेन्द्र, अभिरंजन, महिला आरक्षक नेहा तिवारी, सैनिक आशा झारिया की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts