28.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया फ्लैग मार्च

निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान हेतु कलेक्टर, एस पी, नगर निगम कमिश्नर के नेतृत्व में जबलपुर पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया फ्लैग मार्च

चुनावी प्रक्रिया में अशांति का वातावरण निर्मित करने वालों पर की जायेगी कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान शांति पूर्वक सौहर्द के वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनांक 9-10-23 केा शाम 6-30 बजे कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) तथा नगर निगम कमिश्नर श्री स्वपनिल वानखड़े (भा.प्र.से.) के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर से निकाला गया।

फ्लेैग मार्च में जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमति जयति सिंह (भा.प्र.से.), अपर कलेक्टर श्रीमति मिशा सिंह (भा.प्र.से.) , अपर कलेक्टर श्री शेर सिंह मीणा (भा.प्र.से.), अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौण, एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, तथा एस.डी.एम. अधारताल श्री अनुराग सिंह, एस.डी.एम. रांझी श्री कुलदीप पाराशर, एस.डी.एम. गोखपुर श्री पंकज मिश्रा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक कुमार गौतम, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश ंिसह राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक कैट श्री उदय भान सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, तथा समस्त थाना प्रभारी शहर थाने के बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक श्री जे.पी. आर्य विशेष सशस्त्र बल के साथ मौजूद रहे ।

फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम से प्रारम्भ होकर घंटाघर, बडी ओमती चौक, करंमचंद चौक, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, गंजीपुरा, लार्डगंज थाने के सामने से होते हुये बडा फुहारा, कमानिया, कोतवाली थाने के सामने से राजा रसगुल्ला, मिलौनीगंज, घोडानक्कास, अनवरगंज, बड़ी खेरमाई, भानतलैया, प्रेमसागर, शीतलामाई, कांचघर चौक, नारायण चौक, झामनदास चौक, चुंगी चौकी, सतपुला, व्हीकल मोड, शोभापुर, मडई, बिलपुुरा, सुभाष नगर, झंडाचौक, बडा पत्थर, गांधी चौक, मानेगांव तालाब, मुखर्जी चौक, सेंट ग्रेबियल स्कूल, मस्ताना चौक, मोनी तिराहा, व्हीकल मोड, शोभापुर फाटक, मिल्क स्कीम, अधारताल तिराहा, रद्दी चौकी, सिंधी कैंप, भानतलैया, घमापुर चौक बाये मुडकर बेलबाग तिराहा से बाये मुडकर छोटी ओमती चौक, भरतीपुर, होते हुये बडी अेामती, घंटाघर तक फ्लैग मार्च करते हुये कन्ट्रोलरूम में फ्लैग मार्च का समापन हुआ।

इसी प्रकार एस.डी.ओ.पी. सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री लोकेश डाबर तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा द्वारा अपने अनुभाग के थानों में फ्लैग मार्च किया गया, फ्लैग मार्च में अनुभाग के थाना प्रभारी एवं बल मौजूद था।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) ने कहा कि निकाले गये फ्लैग मार्च का उद्देश्य निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान कराने के साथ साथ चुनावी प्रक्रिया के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना है। संस्कारधानीवासियो की सुरक्षा के लिये जबलपुर पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।

चुनावी प्रक्रिया के दौरान असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के द्वारा यदि अशांति का वातावरण निर्मित किया गया अथवा किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Aditi News

Related posts