28.2 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,मझगवॉ एंव चरगवॉ पुलिस की कार्यवाही, भीड़भाड़ वाले स्थान पर अवैध रूप से बेचने हेतु फटाखा रखने वाले 2 के विरुद्ध कार्यवाही , 18 हजार 500 रूपये कीमती फटाखे जप्त

जबलपुर,मझगवॉ एंव चरगवॉ पुलिस की कार्यवाही, भीड़भाड़ वाले स्थान पर अवैध रूप से बेचने हेतु फटाखा रखने वाले 2 के विरुद्ध कार्यवाही , 18 हजार 500 रूपये कीमती फटाखे जप्त

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को रिहाईसी इलाके में विस्फोटक सामाग्री का भण्डारण एवं विक्रय करने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के मार्गदर्शन में थाना मझगवॉ एंव चरगवॅ पुलिस द्वारा अवैध रूप से विक्रय हेतु फटाखा रखे हुये 2 आरोपियेां को पकड़ा गया है कब्जे से 18 हजार 500 रूपये कीमती फटाखे जप्त किये गये है।

 

थाना प्रभारी मझगवां श्री धन्नू सिंह ने बताया कि दिनंाक 29-10-24 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बुढरा का पप्पू लोधी ग्राम बुढरा की आसमानी माता की मढ़िया के चबूतरा में सार्वजनिक स्थान में अवैध रूप से फटाखा बेचने के लिये दुकान लगाये है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति चटाई में कुछ फटाखा बेचने के लिये रखा था जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम पप्पू लोधी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बुढरा बताया जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक की पन्नी में एक पैकेट सुतली बम 10 नग, तीन पैकेट फटाखे जिसमें पचास डीलक्स लिखा है, 2 पैकेट पाईप फटाखे, 2 पैकेट बड़े फटाखे, 6 पैकेट छोटे फटाखे, 4 पैकेट टू शाट बम , 6 पैकेट छोटे फटाखे जिसमे ताज जाईन्ट लिखा है, 50 पेैकेट छोटे फटाखे जिसमें टैन वाला लिखा है 9 पैकेट छोटे फटाखे जिसमे एमव्ही क्रोसियर लिखा है, छोैटे फटाखे चार पैकेट जिसमे रोज बिजली लिखा , एक अनारदाना का पैकेट जिसमें 10 नग अनारदाना, एक पैकेट सुतली बम, 2 पैकेट हंटर ज्योति, 1 पैकेट पटक बम जिसमें जिनाईल बंडल थ्रो लिखा है एक छोटे बुलेट बम का पैकेट, एक पेकेट क्रेक लिग जिसमें 10 नग है। 2 पैकेट टिकिया रील, बच्चों के प्लास्टिक की टिकिया फोड़ने के तमंचे छोेटे बड़े 8 नग, 2 पैकेट माचिस बम, एक पैकेट गोल सुतली बम, जिसमें 10 नग बम हैं एक प्लास्टिक की चटाई जिसमे रखकर सुतली बम बेचने के लिये रखा था एक प्लास्टिक की फटाखे रखने की बोरी कीमती लगभग 9 हजार रूपये की जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 288 बीएनएस तथा 9 विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी से अवैध रूप से बेचने हेतु रखे फटाखे जप्त करने में सउनि राजेश मिश्रा, आरक्षक उदय प्रजापति, दयाराम परते की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना प्रभारी चरगंवा उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी ने बताया कि दिनंाक 29-10-24 को एक दुकानदार खुले में ज्वलनशील पदार्थ फटाखा बेच रहा था जिससे बाजार में आने जाने वाले लोगों का मानव जीवन में संकट उत्पन्न हो सकता था जिसके पास सुरक्षा के उपकरण नहीं थे जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहित चक्रवर्ती उम्र 22 वर्ष निवासी सिंधी केम्प हनुमानताल बताया जिसने फटाखा के संबंध मे कोई दस्तावेज नहीं होना बताया आरोपी के कब्जे से फुलझड़ी के छोटे बड़े 27 पेकेट, माचिस बम के 2 पैकेट, चकरी 3 पैकेट, अनारदाने 3 पैकेट, राकेट 1 पैकेट, मिर्ची बम 7 पैकेट, मेहताब फटाखे 5 पैेकेट, मिठ्ठू बम 11 पैकेट, सुतली बम 2 पैकेट कीमती लगभग 9 हजार 500 रूपये के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 287 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी से अवैध रूप से बेचने हेतु रखे फटाखे जप्त करने में सउनि सतेन्द्र सिंह चोहान, आरक्षक राहुल, सुनील की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts