21.1 C
Bhopal
January 22, 2025
ADITI NEWS
देश

जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद जेएसके वनवारी मे.

जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद जेएसके वनवारी मे.

गाडरवारा – ब्लाक साईंखेड़ा के जेएसके वनवारी में दिनांक 19 अक्टूम्वर 2024 शनिवार को शैक्षिक संवाद का आयोजन किया गया जिसमें जेएसके के प्रभारी आनंद चोकसे जेएसके के कक्षा 6 से 8वी के मास्टर ट्रेनर जनशिक्षक दीपक स्थापक , कमलेश विश्वकर्मा एवं कक्षा 1,2 पंकज विकास पाठक ,सुरेन्द्र पटैल सहित जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शालाओं व माध्यमिक शालाओं के शिक्षक उपस्थित हुये।

शैक्षिक संवाद की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई इस मोके पर शैक्षिक संवाद मे कक्षा 1,2 में शिक्षकों ने सहभागिता दी गई जिसमें आज का विषय आवधिक आकलन व ट्रेकर अपडेट पर चर्चा की गई ।

Aditi News

Related posts