16.8 C
Bhopal
February 9, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

जपं सीईओ ने बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन, देखी व्यवस्थायें 

जितेन्द दुबे शाहनगर,

जपं सीईओ ने बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन, देखी व्यवस्थायें

शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर अंचल के शासकीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना में मिल रही गड़बड़ी की शिकायतों के मद्देनजर जनपद पंचायत शाहनगर के सीईओ श्री रोहित मालवीय ने 29अगस्त गुरूवार को धौवापुरा पंचायत के शासकीय माध्यमिक शाला मरहा में निरीक्षण के दौरान छात्र – छात्राओ से रूबरू होकर उनके हाल चाल जाने एवं बच्चों का मनोबल एवं उत्साह बढाने को लेकर साथ मे बैठकर भोजन किया तत्पश्चात जनपद सीईओ श्री मालवीय ने निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से विद्यालय मे दर्ज संख्या के अधार पर अनुपस्थित बच्चों की कमी पर नाराजगी जाहिर करते हुये शिक्षकों को हिदायत देते हुये विद्यालय में छात्र दर संख्या बढाया जाने के विद्यालय प्राधानअध्यापक को निर्देश दिये साथ ही मीनू के अनुसार भोजन बनाये जाने एवं गैस सिलेंडर की बजाय चूल्हे से भोजन बनने, किचन में हमेशा साफ -सफाई स्वच्छ पेयजल के निर्देश स्व सहायता समूह के संचालक को दिये।

Aditi News

Related posts