क्राईम ब्रांच एवं गढ़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,कुख्यात सटोरिये बलराम उर्फ बल्लू केवट के सट्टे के अड्डे पर दबिश,सट्टा लिखते सटोरिया रंगे हाथ पकड़ा गया, नगद 11 हजार 140 रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त,फरार कुख्यात सटोरिये बलराम उर्फ बल्लू केवट की तलाश
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की टीम द्वारा 1 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 11 हजार 250 रूपये जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी गढ़ा श्री नीलेश दोहरे ने बताया कि आज दिनंाक 28-8-24 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखिबर से सूचना मिली कि गंगासागर तालाब किनारे 2 व्यक्ति अंको की सट्टा पट्टी लिख रहे है और लोगों से पैसे ले रहे हैं सूचना परं क्राईम ब्रंाच एवं थाना गढा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां 2 व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते दिखे, दोनेां पुलिस केा देखकर भागने लगे , एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया, घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम दिनेश विश्वकर्मा उर्फ दिन्नू उम्र 35 वर्ष निवासी शिव नगर शर्मा आटा चक्की के पास मदनमहल बताते हुये भागने वाले का नाम बलराम केवट उर्फ बल्लू निवासी गंगा सागर एकता चौक बताया। दिनेश विश्वकर्मा के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगद 11 हजार 250 रूपये जप्त करते हुये पूछताछ करने पर बलराम केवट उर्फ बल्लू केवट के कहने पर सट्टा लिखना स्वीकार किया। दोनों सटोरियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट तथा 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय है कि बल्लू उर्फ बलराम केवट पिता लालजी केवट निवासी एकता चौक गंगा सागर तालाब के पास गढा का कुख्यात सटोरिया है जिसके विरूद्ध पूर्व से सट्टे एवं मारपीट के 2 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।*
*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटोरिये को रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक मदन सिंह मरावी एवं क्राईम बं्राच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकुल गौतम, राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल की सराहनीय भूमिका रही।