15.1 C
Bhopal
January 20, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,क्राइम ब्रांच एवं पनागर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 4 किलो गांजा कीमती 80 हजार रूपये का एवं मोटर सायकिल जप्त

क्राइम ब्रांच एवं पनागर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 4 किलो गांजा कीमती 80 हजार रूपये का एवं मोटर सायकिल जप्त

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे ंपदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।

 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की टीम द्वारा 4 किलो ग्राम गांजा जप्त किया गया है।

 

थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह ने बताया कि दिनंाक 5-12-24 की रात्रि अधारताल पनागर नेशनल हाईवे पर ध्रुव ढाबा एवं रजवाड़ा ढाबा के बीच थाना एवं क्राईम ब्रांच के साथ वाहन चैकिंग के दौरान पनागर की ओर जाने वाले मोटर सायकल को चेक करते समय बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों को हाइवे पर हेलमेट पहन कर चलने की समझाईस दी जा रही थी तभी एन एच 7 रोड़ से एक युवक अधारताल की ओर से अपनी बिना नम्बर की काले रंग की पल्सर मोटर सायकल मे पीछे एक लडके को बैठाकर चलाता हुआ जा रहा था जिसे रोकने पर वाहन चालक अपने वाहन को पीछे बैठे लडके सहित छोड़कर बायीं ओर खेतों में तेजी से दौड़ लगा दिया जिसे पकड़ने का प्रयास किया जो भागने में सफल हो गया, पीछे बैठे लडके से नाम पता पूछने पर अपना नाम एवं उम्र 17 वर्ष बताते हुये भागने वाले व्यक्ति का नाम मनीष प्रधान निवासी थाना जबेरा जिला दमोह बताया एवं बताया की मनीष प्रधान के साथ किसी व्यक्ति को गांजा को बेचने जा रहे थे । लडके के हाथ में रख्ेा काले नीले रंग के बेैग को चैक करने पर बैग के अंदर गांजा रखा मिला, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 4 किलो गंाजा कीमती 80 हजार रूपये का होना पाया गया। पूछताछ पर 17 वर्षिय बालक ने बताया कि वह 11 वीं कक्षा में पढ़ता है, मनीष प्रधान गांजा बेचने जाते समय कभी कभी उसे भी साथ में लेकर जाता है । मादक पदार्थ गांजा वजनी 4 किलो एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त करते हुये मनीष प्रधान के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट तथा धारा 77, 79 किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी मनीष प्रधान निवासी जबेरा जिला दमोह की तलाश जारी है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त करने में सहायक उप निरीक्षक मुलायम सिंह, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, राममिलन, आरक्षक देशपाल सिंह तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, आरक्षक प्रदीप , अजय दीक्षित की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts